रांची: हिंदपीढ़ी अब समाज और शहर के लिए नासूर बन रहा है. उनकी ही मदद और इलाज के लिए गई टीम पर एक के बाद एक हमले और बदसुलूकी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन वहां के लोग इससे बाज नहीं आ रहे. अब पुलिस-प्रशासन जागी है, एंबुलेंस पर तोड़फोड़ और बवाल काटने मामले में छह नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
![FIR registered against 6 nominees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-05-hindpidhimamlemekarwai-photo-7200748_14042020231912_1404f_1586886552_954.jpg)
ये भी पढ़ें- रांची: हिंदपीढ़ी में सुबह से रात तक हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण ,पत्रकारों पर भी पथराव
कुर्बान चौक पर भी किया पथराव, एंबुलेंस में तोड़फोड़
मंटू चौक के पास हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन और मेडिकल की टीम जब दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने कुर्बान चौक पहुंची टीम ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया. इसके साथ ही एंबुलेंस में तोड़फोड़ की. इस दौरान मरीज को नहीं ले जाने दिया गया. वहां करीब 200 अज्ञात लोगों की भीड़ निकलकर हंगामा कर रही थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि लॉकडाउन के बावजूद लोगों द्वारा उल्लंघन किया गया पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. प्राथमिकी में महामारी को बढ़ावा देने, सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने, पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया गया है.
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस
आइपीसी की धारा 147, 188, 109, 269, 270, 337, 427, 353, 153-ए, 504, एपिडेमिक डीजीज एक्ट की सेक्शन 3, द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की सेक्शन 51 और 54 के तहत केस दर्ज किया गया है.
सुबह बवाल काटने वाले 70 अज्ञात पर केस दर्ज
हिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट माली टोला के पास बवाल काटने वाले 70 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष के लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें कहा गया है कि बैरिकेडिंग लगाने के बाद विरोध और समर्थन में दोनों पक्ष के लोगों ने भीड़ जुटाकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया. कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाने के लिए लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है, जो बेवजह भीड़ जुटाकर हंगामा कर रहे थे.
हिंदपीढ़ी विवाद में मुख्यालय ने भी दिया कार्रवाई का आदेश
कोरोना संक्रमित तीन मरीजों को हिंदपीढ़ी से लाने गए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम के विरोध व हमले के आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. सोमवार की देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को लाने गई टीम का जबरदस्त विरोध हिंदपीढ़ी में हुआ था. मंगलवार को इस मामले में कई ट्वीट किए गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय के ट्वीटर हैंडलर से रांची एसएसपी को कार्रवाई का आदेश दिया गया. रांची एसएसपी को कहा गया है कि हिंदपीढ़ी मामले में स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करें. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी व भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी पूरे मामले में मुख्यमंत्री व डीजीपी को ट्वीट किया था. जिसके बाद मुख्यालय ने रांची एसएसपी को कार्रवाई का आदेश दिया.