ETV Bharat / city

रांची: EX IPS की बहन सहित दो पर FIR, नाबालिग से घर में जबरन काम कराने का मामला - दो लोगों पर एफआईआर

रांची के लोअर बाजार थाना में एक नाबालिग के बयान पर पूर्व आईपीएस अधिकारी की बहन और रोहतास के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला बाल मजदूरी से जुड़ा हुआ है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:54 AM IST

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना में 12 वर्षीय नाबालिग के बयान पर पूर्व आईपीएस अधिकारी की बहन सुजाता और रोहतास में रहने वाले मान सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला बाल मजदूरी से जुड़ा हुआ है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी की पहल पर थाने में नाबालिग ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

एफआईआर में क्या है ?
दर्ज एफआईआर में नाबालिग ने बताया कि पिछले एक साल से वो सुजाता के घर में काम किया करती थी. इस दौरान घरवालों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की. कई दिनों तक उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. नाबालिग के अनुसार उसे पढ़ाने के नाम पर रोहतास से रांची लाया गया था. लेकिन उसे कभी स्कूल भेजा नहीं गया, रोहतास में ही रहने वाले मान सिंह नाम के व्यक्ति की मदद से सुजाता उसे रांची लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें- धनबाद: शराब ने ले ली जान, नशे पी ली थी सीमेंट, इलाज के दौरान PMCH में मौत

फरार हो गई थी नबालिग
परेशान होकर नबालिग 17 अक्टूबर की शाम भागकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची थी. वहां भी उसे लेने के लिए सुजाता भी पहुंच गई. उसे जबरन घर ले जाने लगी थी, इसी दौरान कुछ बस एजेंटों के रोकने पर हंगामा हो गया था. इसके बाद पुलिस और सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसे शेल्टर होम भेजा गया था, बच्ची ने उस घर में जाने से इंकार किया है. सीडब्ल्यूसी अब रोहतास से उसके परिजनों को रांची बुलवा रही है, अब नाबालिग को परिजनों को सौंपा दिया जाएगा.

बच्ची बोली गांव के मान सिंह ने भिजवाया रांची
बच्ची ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता से बातचीत के बाद गांव का ही रहने वाला मान सिंह नाम के व्यक्ति ने रोहतास के सुजाता से संपर्क कराया था. उनके माध्यम से ही काम के लिए रांची लाया गया है. रांची आकर वह प्रताड़ित हो रही थी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी, सदस्य तनुश्री सरकार और कौशल किशोर के पास बच्ची का बयान दर्ज किया गया था.

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना में 12 वर्षीय नाबालिग के बयान पर पूर्व आईपीएस अधिकारी की बहन सुजाता और रोहतास में रहने वाले मान सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला बाल मजदूरी से जुड़ा हुआ है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी की पहल पर थाने में नाबालिग ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

एफआईआर में क्या है ?
दर्ज एफआईआर में नाबालिग ने बताया कि पिछले एक साल से वो सुजाता के घर में काम किया करती थी. इस दौरान घरवालों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की. कई दिनों तक उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. नाबालिग के अनुसार उसे पढ़ाने के नाम पर रोहतास से रांची लाया गया था. लेकिन उसे कभी स्कूल भेजा नहीं गया, रोहतास में ही रहने वाले मान सिंह नाम के व्यक्ति की मदद से सुजाता उसे रांची लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें- धनबाद: शराब ने ले ली जान, नशे पी ली थी सीमेंट, इलाज के दौरान PMCH में मौत

फरार हो गई थी नबालिग
परेशान होकर नबालिग 17 अक्टूबर की शाम भागकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची थी. वहां भी उसे लेने के लिए सुजाता भी पहुंच गई. उसे जबरन घर ले जाने लगी थी, इसी दौरान कुछ बस एजेंटों के रोकने पर हंगामा हो गया था. इसके बाद पुलिस और सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसे शेल्टर होम भेजा गया था, बच्ची ने उस घर में जाने से इंकार किया है. सीडब्ल्यूसी अब रोहतास से उसके परिजनों को रांची बुलवा रही है, अब नाबालिग को परिजनों को सौंपा दिया जाएगा.

बच्ची बोली गांव के मान सिंह ने भिजवाया रांची
बच्ची ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता से बातचीत के बाद गांव का ही रहने वाला मान सिंह नाम के व्यक्ति ने रोहतास के सुजाता से संपर्क कराया था. उनके माध्यम से ही काम के लिए रांची लाया गया है. रांची आकर वह प्रताड़ित हो रही थी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी, सदस्य तनुश्री सरकार और कौशल किशोर के पास बच्ची का बयान दर्ज किया गया था.

Intro:बाल मजदूरी मामला -  EX IPS की बहन सहित दो पर एफआईआर

रांची

रांची के लोअर बाजार थाना में 12 वर्षीय नाबालिग के बयान पर पूर्व आईपीएस अधिकारी की बहन सुजाता और रोहतास में रहने वाले मानसिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला बाल मजदूरी से जुड़ा हुआ है। सीडब्ल्यूसी के पहल पर थाने में नाबालिग ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

क्या है एफआईआर में

नाबालिग ने दर्ज एफआइआर में बताया है कि पिछले एक साल से सुजाता के घर में काम किया करती थी।इस दौरान घरवालों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की । कई दिनों तक उसे खाना भी नहीं दिया जाता था। नाबालिग के अनुसार उसे पढ़ाने के नाम पर रोहतास से रांची लाया गया था। लेकिन उसे कभी स्कूल नहीं भेजा गया। रोहतास में ही रहने वाले मानसिंह नाम के व्यक्ति की मदद से सुजाता उसे रांची लेकर आई थी।

फरार हो गई थी , नबालिग हुआ था बवाल

परेशान होकर नबालिग बीते गुरुवार की शाम भागकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची थी। वहां भी पीछे उसे लेने के लिए सुजाता भी पहुच गई।उसे जबरन घर ले जाने लगी थी।इसी दौरान कुछ बस एजेंटों द्वारा रोकने पर हंगामा हो गया था। इसके बाद पुलिस और सीडब्ल्यूसी के माध्यम से उसे शेल्टर होम भेजा गया था। बच्ची ने उस घर मे जाने से इन्कार किया है। सीडब्ल्यूसी अब रोहतास से उसके परिजनों को रांची बुलवा रही है। उनके आने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
 

बच्ची बोली गांव के मान सिंह ने भेजवाया रांची

बच्ची ने अपने बयान में कहा है कि उसके पिता से बातचीत के बाद गांव का ही रहने वाला मानसिंह नाम के व्यक्ति ने रोहतास के सुजाता से संपर्क कराया था। उनके माध्यम से ही काम के लिए रांची लाया गया है। रांची आकर वह प्रताडि़त हो रही थी। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी, सदस्य तनुश्री सरकार और कौशल किशोर के समक्ष बच्ची का बयान दर्ज किया गया था।


Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.