ETV Bharat / city

टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ झारखंड में एफआईआर दर्ज, कांग्रेस विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग - Arnab Goswami's statement on Sonia Gandhi

कांग्रेस नेता और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने गुरुवार को टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

FIR lodged against TV anchor Arnab
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:26 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी गुरुवार को एक टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने अर्नब गोस्वामी की अरेस्टिंग की मांग की है. साथ ही कहा है कि सरकार को संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बयान

दरअसल, एक टीवी शो के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद लगातार कांग्रेसी नेता टीवी एंकर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा रहे हैं. इसी के तहत इरफान अंसारी ने भी जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी को गाली देने की हिम्मत कहां से आई. ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने उनके प्रेस की मान्यता को रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को आलोक दुबे की सलाह, कहा- सच्चाई का सामना करें दीपक प्रकाश

इरफान अंसारी ने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि और भी मीडिया हैं, जो सच्चाई को दिखा रहे हैं. सरकार से भी मांग की है कि जो एफआईआर किया गया है. उसे संज्ञान में लेकर ऐसे व्यक्तियों को झारखंड लाये. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. जिस पर सभी विश्वास करते हैं, लेकिन यहां अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गलत है और इसके पीछे कहीं ना कहीं बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी गुरुवार को एक टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने अर्नब गोस्वामी की अरेस्टिंग की मांग की है. साथ ही कहा है कि सरकार को संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बयान

दरअसल, एक टीवी शो के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद लगातार कांग्रेसी नेता टीवी एंकर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा रहे हैं. इसी के तहत इरफान अंसारी ने भी जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी को गाली देने की हिम्मत कहां से आई. ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने उनके प्रेस की मान्यता को रद्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को आलोक दुबे की सलाह, कहा- सच्चाई का सामना करें दीपक प्रकाश

इरफान अंसारी ने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि और भी मीडिया हैं, जो सच्चाई को दिखा रहे हैं. सरकार से भी मांग की है कि जो एफआईआर किया गया है. उसे संज्ञान में लेकर ऐसे व्यक्तियों को झारखंड लाये. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. जिस पर सभी विश्वास करते हैं, लेकिन यहां अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गलत है और इसके पीछे कहीं ना कहीं बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.