रांची: आरयू के परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने एक बेहतरीन पहल करते हुए अपने विभाग का रंग रूप बदल दिया है. दीवार पर आकर्षक पेंटिंग कर छात्रों ने साबित किया है कि उनमें उतनी ही प्रतिभा है जितना किसी प्रोफेशनल आर्टिस्टों में. छात्रों के इस पहल की सराहना की जा रही है.
ये भी पढे़ं- जेपीएससी की अनुशंसा पर आरयू में 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी
दीवारों पर बेहतरीन कला का नमूना
रांची विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने अपने ही तरीके से अपने विभाग को नए तरीकों सजाया है. विद्यार्थियों ने जिस अंदाज में परफॉर्मिंग आर्ट डिपार्टमेंट का सजावट होना चाहिए उसी अंदाज में इस डिपार्टमेंट के दीवारो पर कूचियों से रंग भर कर बेहतरीन कला का नमूना पेश किया है. दीवारों पर विभिन्न कलाकृति उकेरी गई है .जो काफी मनमोहक और आकर्षक है. अपनी कला राज्य के संस्कृति और परंपरा को बेहद ही खूबसूरत तरीके से इन दीवारों पर प्रदर्शित किया गया है.
झारखंडी परंपरा की झलक
फोक आर्ट के तहत विभाग के विद्यार्थियों ने सोहराई कला और विभिन्न झारखंडी परंपरा से लबरेज कलाकृतियों को इस विभाग के दीवारों पर उकेरा है. यह वाकई अन्य विभागों के विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा है. विद्यार्थियों की माने तो सिलेबस के तहत एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था और उसी वर्कशॉप को बेहतर बनाने के लिए विभाग के दीवारों पर ही सजावट के तौर पर उस असाइनमेंट को पूरा किया गया है. छात्रों के काम को न केवल विश्वविद्यालय के पदाधिकारी बल्कि अन्य विभाग के विद्यार्थी भी काफी पसंद कर रहे हैं.
आरयू में होती है परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई
गौरतलब है कि रांची यूनिवर्सिटी राज्य का पहला विश्वविद्यालय हैल जहां परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स की पढ़ाई होती है.इस कोर्स के तहत थिएटर संगीत कला और इंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़े तमाम गतिविधियों को संचालित किया जाता है. नृत्य कला से जुड़ा यह विभाग दिन-ब-दिन बेहतर कर रहा है.