रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा. यह बजट कोरोना काल की विषम परिस्थिति से उभरने को लेकर विशेष फोकस रहेगा. बजट में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं, कमजोर और वंचित तबके के लोगों के मद्देनजर पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड का बजटः राज्य के कारोबारियों को वित्त मंत्री से हैं खास उम्मीदें
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने संवैधानिक नियम अनुसार राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर बजट की पहली कॉपी पेश की और मुलाकात के बाद राजभवन से विधानसभा के लिए निकले. हमेशा से यह परंपरा रही है कि बजट पेश होने से पूर्व वित्त मंत्री राज्यपाल से मुलाकात करते हैं.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा सदन में जो बजट पेश करेंगे उसमें गठबंधन के संयुक्त एजेंडा की झलक देखने को मिलेगी. यह माना जा रहा है कि यह बजट रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए पेश किए जाएंगे क्योंकि महामारी के दौर में यह बजट लोगों को इस संकट से उबारने का काम करेगी जहां हर तबके का ख्याल रखा जाएगा.