रांचीः झारखंड में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग बेचैन हैं और अब यही बिजली मारपीट की वजह भी बन रही है. रांची में बिजली की वजह से वर-वधु पक्ष में ही मारपीट हो गई. मामला रांची के लोअर बाजार इलाके का है. यहां मंगलवार देर रात बिजली कटने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
चतरा का बदला रांची में, मैरेज हाल में हुई मारपीटः रांची के कांटा टोली चौक के समीप स्थित वाईएमसीए मैरिज हाल में मंगलवार की देर रात लड़की पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दरअसल, रांची के कांटा टोली चौक के समीप रहने वाले एक युवक की शादी चतरा की युवती से हुई. 2 दिन पहले लड़का पक्ष के लोग डीजे के साथ चतरा बारात गए थे. बारात पहुंचने के बाद वहां बिजली गुल हो गई थी. इसके बाद डीजे भी बंद हो गया. बाराती पक्ष के लोगों ने अंधेरा रहने की स्थिति में जेनरेटर चलाने का अनुरोध किया. लेकिन लड़की पक्ष की ओर से जेनरेटर की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई थी. इस बात को लेकर वहां भी विवाद हुआ. अब जब रिसेप्शन के अवसर पर लड़की वाले रांची आए तो अंधेरे में खाना खिलाने का बदला लड़का पक्ष के लोगों ने उनसे रांची में ले लिया. मैरिज हॉल में मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
Power Cut in Ranchi: बिजली को लेकर लड़की वालों को पीटा, रांची में लिया चतरा का बदला, वीडियो वायरल
रांची में पावर कट को लेकर कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इससे शादी विवाह समारोह में भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. नौबत तो मारपीट तक पहुंच जा रही है.
रांचीः झारखंड में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग बेचैन हैं और अब यही बिजली मारपीट की वजह भी बन रही है. रांची में बिजली की वजह से वर-वधु पक्ष में ही मारपीट हो गई. मामला रांची के लोअर बाजार इलाके का है. यहां मंगलवार देर रात बिजली कटने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
चतरा का बदला रांची में, मैरेज हाल में हुई मारपीटः रांची के कांटा टोली चौक के समीप स्थित वाईएमसीए मैरिज हाल में मंगलवार की देर रात लड़की पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. दरअसल, रांची के कांटा टोली चौक के समीप रहने वाले एक युवक की शादी चतरा की युवती से हुई. 2 दिन पहले लड़का पक्ष के लोग डीजे के साथ चतरा बारात गए थे. बारात पहुंचने के बाद वहां बिजली गुल हो गई थी. इसके बाद डीजे भी बंद हो गया. बाराती पक्ष के लोगों ने अंधेरा रहने की स्थिति में जेनरेटर चलाने का अनुरोध किया. लेकिन लड़की पक्ष की ओर से जेनरेटर की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई थी. इस बात को लेकर वहां भी विवाद हुआ. अब जब रिसेप्शन के अवसर पर लड़की वाले रांची आए तो अंधेरे में खाना खिलाने का बदला लड़का पक्ष के लोगों ने उनसे रांची में ले लिया. मैरिज हॉल में मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.