भोजनावकाश के बाद सदन कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों का हंगामा फिर से शुरू हो गया. सभी विधायक वेल में पहुंचे और गौ तस्करी बंद करने की मांग करने लगे. हंगामे के बीच कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पेश किया गया. माले के विधायक विनोद सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो ने विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन से वाक आउट किया.
- कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 बहुमत के साथ पारित
- अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 बहुमत के साथ पारित, प्रवर समिति को भेजने के लिए माले विधायक बिनोद कुमार सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो ने प्रस्ताव दिया था.
- झारखंड उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2022 बहुमत से पारित. प्रवर समिति को भेजने के लिए माले विधायक बिनोद कुमार सिंह और आजसू विधायक लंबोदर महतो ने प्रस्ताव दिया था.
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के रुख को देखते हुए सदन की गरिमा को बनाए रखने के मकसद से विधानसभा अध्यक्ष ने इस सत्र की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया.