रांचीः जिले के बरियातू की रहने वाली एक महिला शिक्षक पर 10 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ अश्लील हरकत और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रांची के बरियातू थाने में मामला दर्ज कर नाबालिग को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है.
क्या है मामला
बरियातू थाना क्षेत्र के भरम टोली में रहने वाली महिला शिक्षक के घर काम करने वाले नाबालिग लड़के ने यह आरोप लगाया है. लड़के ने कहा कि उसे गुमला से काम और पढ़ाई दोनों करने के लिए यहां भेजा गया था. महिला शिक्षक के परिवार के लोगों ने भरोसा दिलाया था कि वह घर के छोटे-मोटे काम करेगा और पढ़ाई करेगा, लेकिन पढ़ाई के बजाए उससे घरेलू काम कराया जाने लग. यहां तक कि महिला शिक्षक उसे अपने कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत किया करती थी.
थाने पहुंचा नाबालिग
बता दें कि काम ठीक से नहीं करने पर शनिवार कोम महिला शिक्षक ने नाबालिग के साथ जमकर मारपीट भी की थी. इससे उसके चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों में जख्म भी हुए हैं. इसके बाद नाबालिग घर से निकल कर बरियातू थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला शिक्षक को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई.
इस संबंध में नाबालिग के बयान पर आरोपी महिला शिक्षक पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानेदार सपन मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.