बेड़ो, रांचीः मांडर थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा गांव के ऊपरटोली निवासी 40 वर्षीय चरवा उरांव और उसकी 3 वर्षीय बेटी ट्विंकल कुमारी की कुंआ में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने कुंआ से दोनों का शव निकाल कर पंचायत के पंचनामे के बाद दफना दिया.
ये भी पढ़ें-बिरसा जैविक उद्यान बनेगा विश्वस्तरीय चिड़ियाघर, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने लिया फैसला
मिली जानकारी के अनुसार ट्विंकल गांव के अन्य बच्चों के साथ अपने घर के कुछ दूरी पर खेल रही थी. खेलने के दौरान ही बच्ची कुएं में गिर गई. इसकी सूचना उसके साथ खेल रहे बच्चों ने घर आकर उसके पिता चरवा उरांव को दी. खबर मिलते ही चरवा दौड़ते हुए कुएं के पास पहुंचा और कुएं में कूद गया. चरवा को तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद वह अपनी बच्ची को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. वहीं, कुएं में अधिक पानी रहने के कारण चरवा भी बेटी के साथ डूब गया.
इधर गांव में बाप-बेटी की कुएं में डूबने की खबर सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक साथ बाप-बेटी की मौत से गांव में मातम छा गया है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.