रांचीः राज्य में बनने वाली नई सरकार और नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किसानों को सबसे ज्यादा उम्मीद है. हेमंत सोरेन के मेनिफेस्टो में किए गए वादों से किसान वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. किसानों की माने तो हेमंत सोरेन ने अपने मेनिफेस्टो में 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाएगी.
हेमंत सोरेन ने अपने मिनिफेस्टो में किसानों के हित के लिए और 24 घंटे मुफ्त बिजली समेत तमाम सुविधाएं देने की बात कही है. 24 घंटे बिजली रहने से किसान अपने खेतों की सिंचाई आराम से कर सकते हैं. मौजूदा समय में कई किसान कर्ज के बोझ तले डूब गए हैं. ऐसे में कर्ज माफी संजीवनी का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. इस सरकार से तमाम वर्ग के लोग उम्मीदें पाल रखे हैं. इनकी माने तो मौजूदा समय में कई ऐसे काम होने बांकी हैं, जिससे डायरेक्ट लोगों को फायदा होगा.