रांची: 24 जुलाई को हिंदपीढ़ी इलाके की पांच वर्षीय बच्ची फलक की नाले में गिरने के मौत हो गई थी. घटना के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत रांची नगर निगम के अधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर ने संवेदना जाहिर करते हुए कई वादे किए थे. लेकिन फलक की मां खुशबू परवीन एक महीने बाद नगर निगम के दरवाजे पर पहुंची तो मेयर ने कहा कई लोग आवेदन देते रहते हैं, इस पर विचार किया जाएगा.
फलक की मां ने लगाई गुहार
रांची नगर निगम के गेट पर फलक की मां खुशबू परवीन ने एक महीने बीतने के बाद भी सरकार और रांची नगर निगम से हादसे के वक्त किए गए वादे पूरे नहीं होने पर सभी वार्ड पार्षदों से गुरुवार को गुहार लगाई. उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों समेत मेयर और डिप्टी मेयर को भी आवेदन की कॉपी सौंपी. इसके साथ ही निगम बोर्ड की बैठक सभागार में भी इन्होंने सभी को आवेदन सौंप कर इस मसले पर हाथ जोड़ विचार करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- राजनगर कस्तूरबा गांधी विद्यालय नामांकन में गड़बड़ी, सिर्फ सरकारी मुलाजिमों के बच्चों का हुआ नामांकन
वादे से मुकर रहा रांची नगर निगम
इसे लेकर उन्होंने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को भी आवेदन दिया. लेकिन इस बारे में रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ऐसे आदेवन आते रहते हैं, इनके आवेदन पर भी विचार किया जाएगा. फलक की मां ने इस आवेदन को लेकर कहा कि सरकार ने मुआवजा देने का वादा भी किया था और नौकरी की मांग भी की गई थी. जिस पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और नगर आयुक्त ने मांग पूरी करने का भरोसा भी दिलाया था. मुआवजे के तहत 50 हजार रुपये तत्काल और मुख्यमंत्री कोष से भी मुआवजा दिलवाने की बात कही गई थी.
दोबारा न घटे ऐसी घटना
वहीं, फलक के पिता सद्दाम ने कहा कि दोबारा किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए निगम को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री और नगर निगम के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें मुआवजा और नौकरी दी जाएगी. लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी सरकार और निगम की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है.