रांचीः रांची में इन दिनों बड़े अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल फोटो के सहारे ठगी का ट्रेंड चल रहा है. साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का फेक प्रोफाइल बनाकर दो आईपीएस अधिकारियों को शिकार बनाने का प्रयास किया था. लेकिन दोनों अधिकारियों ने साइबर अपराधियों के खेल का समझ लिया. दोनों अधिकारियों के एफआईआर के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः #Jagte Raho: ई-सिम के जरिए साइबर ठग कर रहे 'खेल', लगा रहे लाखों का चूना...ऐसे करें बचाओ
क्या है पूरा मामला: एफआईआर के मुताबिक डीजीपी का फोटो लगे मोबाइल नंबर 9106724664 से 26 जुलाई झारखंड जगुआर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के मोबाइल पर गुड मार्निंग का मैसेज आया. इसके बाद अपराधियों ने इसी नंबर से साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोस्टा को भी गुड मार्निंग का मैसेज भेजा. एफआईआर में दावा किया गया है कि साइबर अपराधियों ने डीजीपी का फोटो और पदनाम का अपने प्रोफाइल में उपयोग कर ठगी की कोशिश की. इस मामले में यूएस 66डी, आइटी एक्ट दो हजार और 170 के तहत केस दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.