रांची: सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज और संस्थान रिम्स, एमजीएम और रिनपास के पीजी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत चिकित्सा पदाधिकारियों को 02 महीने का अवधि विस्तार दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ब्लैक फंगस के मिले 7 नए मरीज, अब तक 77 की हो चुकी है पहचान
सरकार ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज और संस्थान रिम्स, एमजीएम और रिनपास के पीजी डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत चिकित्सा पदाधिकारियों को 02 महीने का अवधि विस्तार दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिम्स और रिनपास के निदेशक और एमजीएम जमशेदपुर के प्राचार्य को आदेश भेज दिया है.
क्या है पत्र में
स्वास्थ्य विभाग में सरकार की उपसचिव सीमा कुमारी उदयपुरी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि Covid19 महामारी को लेकर महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, भारत सरकार के पत्रांक U12021/06/2021-MEC / 27/04/21 के आलोक में मेडिकल पीजी डिग्री या डिप्लोमा कर रहे चिकित्साकर्मियों को 02 महीने या पीजी 2020 बैच के योगदान तक जो पहले हो,अवधि विस्तार दिया जाता है. सरकार के इस फैसले से सरकारी अस्पतालों में कोरोना काल में डॉक्टरों की तत्काल होने वाली कमी से थोड़ी राहत मिल जाएगी.