रांचीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः JSSC Recruitment: जेएसएससी ने निकाली 914 पदों पर वैकेंसी, जानें ऑनलाइन आवेदन की तिथि
नगर विकास विभाग के दिशा निर्देश पर जेएसएससी की ओर से 921 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया. संयुक्त परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इनमें गार्डन अधीक्षक के 12, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, वेटनरी ऑफिसर के 10, राजस्व निरीक्षक के 184, विधि सहायक के 46, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645 पद शामिल हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे तक जमा कर सकते हैं. 2 अगस्त की मध्य रात्रि तक फोटो हस्ताक्षर अपलोड किये जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन में कोई संशोधन करना हो तो इसके लिये 5 से 7 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम अवसर है.