रांची: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो लगाने के बाद एक बार फिर देश के लोगों में चीन के प्रति आक्रोश है. इसी कड़ी में झारखंड के लोगों ने होली के अलावा तमाम पर्वों के अवसर पर बनकर आने वाले चीनी सामान और चीन के बने सामग्रियों को हमेशा बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
'सरकार को सहयोग देंगे'
बार-बार चीन द्वारा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाया जा रहा है. भारत द्वारा मजबूती के साथ इस मुद्दे को उठाने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन वीटो लगाकर आतंकी मसूद अजहर को बचाने की कोशिश हमेशा ही करता रहा है, लेकिन अब आम लोगों ने एक सुर में कहा है कि चीन को भी सबक सिखाने की जरूरत आन पड़ी है. जिसमें आम लोग ही आगे आकर सरकार की मदद करेंगे.
चीन को सबक सिखाने की जरूरत
चीन को सबक सिखाने के लिए उसके अर्थव्यवस्था को झटका देने की जरूरत है. चीन पूरी दुनिया में निर्यात करके जितना पैसा कमाता है. उसका 50 फीसदी भारत से कमाता है. चीन की 50% की कमाई को अगर बंद कर दिया जाए तो चीन के अकल ठिकाने में आ जाएगी और वह इस तरह की हरकत करने में बाज आएगा.
ये भी पढ़ें- मतदाता जागरूकता को लेकर प्रशासन सजग, हैंडपंप पर चिपकाए जा रहे पोस्टर
लोगों ने दी अपनी-अपनी राय
तमाम पर्व त्योहारों के दौरान भी पूरे देश में चीन अपने प्रोडक्ट निर्यात करता है और जमकर पैसा भी कमाता है. लेकिन इस बार देशभर के लोग एक सुर में कह रहे हैं कि चीन के बने वस्तुओं का बहिष्कार करना ही होगा. तब जाकर चीन की अकल ठिकाने में आएगी. झारखंड के लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए अपनी-अपनी राय दी है.