रांची: किसान आंदोलन के तहत मंगलवार को भारत बंद का आवाहन किया गया है. इस बंद का समर्थन तमाम विपक्षी दलों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी किया है. इस बंदी का असर विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा जगत पर भी पढ़ रहा है. राज्य के विश्वविद्यालयों में संचालित तमाम परीक्षाओं को भारत बंद के मद्देनजर मंगलवार को स्थगित कर दिया है.
भारत बंद का असर
किसान आंदोलन का आग झारखंड तक पहुंच चुका है. मंगलवार को होने वाले भारत बंद के मद्देनजर कई क्षेत्रों पर व्यापक प्रभाव पड़ने वाला है. रेल परिचालन के साथ-साथ सामान्य यातायात परिचालन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. इस भारत बंद को देखते हुए राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अलावे डीएसपीएमयू, रांची विश्वविद्यालय में चल रहे तमाम परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है.
तमाम परीक्षाएं रद्द
रांची विश्वविद्यालय के अलावे डीएसपीएमयू में कई सेमेस्टर की परीक्षाएं कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए फिलहाल ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है. इन दोनों विश्वविद्यालयों में एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी दूरदराज से विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर पहुंचते हैं और इन्हें कोई परेशानी ना हो इनकी परीक्षा छूटे नहीं. इसे देखते हुए मंगलवार को आयोजित तमाम परीक्षाएं रद्द कर दी गई है.
24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षाएं
विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंधकों की ओर से लिया गया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. मंगलवार को स्थगित तमाम परीक्षाएं 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.