रांची: दक्षिणी पूर्वी रेलवे के हेड क्वार्टर में ग्रुप डी को प्रोन्नत करने के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द किए जाने से रेल कर्मचारियों में आक्रोश है. इस फैसले के विरोध में रांची रेल मंडल के मेंस कांग्रेस की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस मामले को लेकर जल्द ही कर्मचारी आंदोलन पर जाएंगे. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधि नित्यानंद कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने गिरिडीह में मचाया उत्पात, मशीनों में लगाई आग
दक्षिणी पूर्वी रेलवे के मेंस कांग्रेस के रांची रेल मंडल के प्रतिनिधि नित्यानंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि हेड क्वार्टर में ग्रुप डी को प्रमोट करने के लिए आयोजित परीक्षा को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है, जबकि इस परीक्षा के लिए तकरीबन ढाई हजार लोगों ने आवेदन भी कर दिया था. आवेदन दिए जाने के बाद परीक्षा को रद्द कर देना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है. गौरतलब है कि ग्रुप डी के कर्मचारियों की परीक्षा लेने के बाद उनकी योग्यता के अनुसार रेलवे उन्हें ग्रुप सी में प्रमोट करता है. ग्रुप सी में उन्हें स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क जैसे पद दिया जाता है.
कुछ दिन पहले ही दक्षिण पूर्वी रेलवे के रेलवे बहाली विभाग की ओर से यह परीक्षा आयोजित करने को लेकर घोषणा की गयी थी और अचानक अब इसे रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कर्मचारी उहापोह की स्थिति में है और आक्रोशित भी. रांची रेल मंडल के मेंस कांग्रेस की ओर से यह कहा गया है कि रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ रांची रेल मंडल के कर्मचारी जल्द ही आंदोलन पर जाएंगे और इससे जो परेशानी होगी इसका जिम्मेदार रेलवे ही होगा.