रांची: रांची रेल मंडल के कुलियों की हालत कुछ दिन पूर्व काफी खराब थी. वह भुखमरी की कगार पर आ गए थे, लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से उनसे जुड़ी एक खबर प्रकाशित की और उसका असर खबर प्रकाशित होने के बाद से ही देखने को मिला. हालांकि 5 दिन बाद ईटीवी भारत के साथ कुलियों ने फोन के जरिए संपर्क साधा और हमें रांची रेलवे स्टेशन स्थित रेस्ट रूम में बुलाया और धन्यवाद दिया.
कुलियों पर कोरोना का कोहराम, इस शीर्षक से कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से प्रकाशित की. रांची रेल मंडल के कुलियों की हालत का जायजा लेते हुए उनका मुद्दा उठाया था.
लॉकडाउन के कारण कुली भुखमरी की कगार पर थे, लेकिन रांची रेल मंडल उनकी सुध नहीं ले रहा था. वहीं, खबर प्रकाशित होने के बाद से लगातार इन कुलियों के निवास स्थान तक अनाज मुहैया कराया जा रहा है. रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और अब कुलियों की हर जरूरत को पूरा करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-प्रेमी के साथ बहन को देख भाई ने शिकायत की दी धमकी, बहन ने ले ली जान
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है और लॉकडाउन की वजह से रेल के पहिए भी थम गए थे और इसके कारण कुलियों की आमदनी भी न के बराबर हो गई थी. इस विकट परिस्थिति में हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसे में कोई भूखा न सोए यह सोच रखने की जरूरत है.