ETV Bharat / city

रांची: 127 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से सीटों का होगा आबंटन - रांची बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की खबर

राज्य के 127 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए अंक के आधार पर ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा और सीटें दी जाएंगी. यह ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर तक भर सकते हैं.

enrollment process started in B.Ed. colleges in ranchi
बीएड कॉलेज
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:12 PM IST

रांची: राज्य के 127 बीएड कॉलेजों में 13,100 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की गई है. अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस साल कोरोना के मद्देनजर 2020- 22 के सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. विद्यार्थियों के ग्रेजुएशन में अंक के आधार पर ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा और सीटें दी जाएंगी.

झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसकी शुरुआत गुरुवार से की गई. 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की वेबसाइट में ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर ऐडमिशन इन बी.एड 2020 के लिंक से ऑनलाइन आवेदन भरने की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी अपलोड करना होगा ताकि अंक के आधार पर सीटों का आवंटन किया जा सके. 6 से 15 जनवरी तक संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा. 21 दिसंबर को अंतिम फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. उसके बाद जनवरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा फिर नामांकन होगा. इसी बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़े-रांचीः कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पुलिस अलर्ट, पीपीई किट पहनाकर होगी पूछताछ

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद किया निर्माण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लेकर अपनी सहमति दी है. राज्य में कुल 127 बी.एड कॉलेज हैं. जिसमें निजी विश्वविद्यालयों में 600 सीटें हैं. 13,100 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे.

रांची: राज्य के 127 बीएड कॉलेजों में 13,100 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू की गई है. अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस साल कोरोना के मद्देनजर 2020- 22 के सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. विद्यार्थियों के ग्रेजुएशन में अंक के आधार पर ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा और सीटें दी जाएंगी.

झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसकी शुरुआत गुरुवार से की गई. 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की वेबसाइट में ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर ऐडमिशन इन बी.एड 2020 के लिंक से ऑनलाइन आवेदन भरने की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी अपलोड करना होगा ताकि अंक के आधार पर सीटों का आवंटन किया जा सके. 6 से 15 जनवरी तक संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा. 21 दिसंबर को अंतिम फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. उसके बाद जनवरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा फिर नामांकन होगा. इसी बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़े-रांचीः कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पुलिस अलर्ट, पीपीई किट पहनाकर होगी पूछताछ

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद किया निर्माण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लेकर अपनी सहमति दी है. राज्य में कुल 127 बी.एड कॉलेज हैं. जिसमें निजी विश्वविद्यालयों में 600 सीटें हैं. 13,100 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.