ETV Bharat / city

आरयू के 27 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहली चयन सूची पर 7 सितंबर तक नामांकन - आरयू के कॉलेजों में नामांकन शुरू

रांची यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कॉलेज की ओर से जारी पहली सूची पर नामांकन 1 से 7 सितंबर तक लिए जाएंगे. इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी सूची 8 सितंबर को जारी होगी. इस सूची के आधार पर 11 से 18 सितंबर तक नामांकन लिए जाएंगे.

Ranchi University
रांची यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:25 PM IST

रांची: रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेज के एकेडमिक सत्र 2020-23 में ऑनलाइन नामांकन लेने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर नामांकन ली जा रही है. शपथ पत्र के माध्यम से विद्यार्थी नामांकन लेंगे. बता दें कि शपथ पत्र भी संबंधित कॉलेज, चांसलर पोर्टल या फिर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर विद्यार्थियों को भरना होगा.

Ranchi University
रांची यूनिवर्सिटी

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 27 कॉलेजों में नामांकन हो रहे हैं. इनमें मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, समेत कुल 27 कॉलेज है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इन कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से आवेदन आए थे. कॉलेज की ओर से जारी पहली सूची पर नामांकन 1 से 7 सितंबर तक लिए जाएंगे. इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी सूची 8 सितंबर को जारी होगी. इस सूची के आधार पर 11 से 18 सितंबर तक नामांकन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-विशेष : चकाचौंध से दूर रह कर भी शिखर पुरुष बने प्रणब मुखर्जी

सीयूजे के नए भवनों का उद्घाटन टला

राज्य की राजधानी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कई भवनों का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इन भवनों का उद्घाटन फिलहाल रोका गया है. बता दें कि रांची के चेरी मनातू में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए काफी तेज गति से भवनों का निर्माण हुआ है और इन भवनों का उद्घाटन जल्द ही किया जाना था. केंद्रीय स्तर पर इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधक को दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक इन भवनों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को करना था.

बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं है अभिभावक

वहीं, स्कूली साक्षरता विभाग ने 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से 31 अगस्त तक सुझाव मांगा था. सोमवार की देर शाम तक 11,400 अभिभावकों ने सुझाव दे दिए हैं. स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों के मिले-जुले सुझाव आए हैं. हालांकि, इसके बावजूद 25 फीसदी अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल भेजने में सहमति दी है. 80 फीसदी अभिभावक पाठ्यक्रम को छोटा करने के पक्ष में है. कुल मिलाकर कहें तो फिलहाल अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं है. 75 फीसदी अभिभावकों ने वैक्सीन आने के बाद ही स्कूल खोलने का सुझाव दिया है.

रांची: रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेज के एकेडमिक सत्र 2020-23 में ऑनलाइन नामांकन लेने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर नामांकन ली जा रही है. शपथ पत्र के माध्यम से विद्यार्थी नामांकन लेंगे. बता दें कि शपथ पत्र भी संबंधित कॉलेज, चांसलर पोर्टल या फिर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर विद्यार्थियों को भरना होगा.

Ranchi University
रांची यूनिवर्सिटी

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 27 कॉलेजों में नामांकन हो रहे हैं. इनमें मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, समेत कुल 27 कॉलेज है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इन कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से आवेदन आए थे. कॉलेज की ओर से जारी पहली सूची पर नामांकन 1 से 7 सितंबर तक लिए जाएंगे. इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी सूची 8 सितंबर को जारी होगी. इस सूची के आधार पर 11 से 18 सितंबर तक नामांकन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-विशेष : चकाचौंध से दूर रह कर भी शिखर पुरुष बने प्रणब मुखर्जी

सीयूजे के नए भवनों का उद्घाटन टला

राज्य की राजधानी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कई भवनों का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इन भवनों का उद्घाटन फिलहाल रोका गया है. बता दें कि रांची के चेरी मनातू में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए काफी तेज गति से भवनों का निर्माण हुआ है और इन भवनों का उद्घाटन जल्द ही किया जाना था. केंद्रीय स्तर पर इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधक को दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक इन भवनों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को करना था.

बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं है अभिभावक

वहीं, स्कूली साक्षरता विभाग ने 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से 31 अगस्त तक सुझाव मांगा था. सोमवार की देर शाम तक 11,400 अभिभावकों ने सुझाव दे दिए हैं. स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों के मिले-जुले सुझाव आए हैं. हालांकि, इसके बावजूद 25 फीसदी अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल भेजने में सहमति दी है. 80 फीसदी अभिभावक पाठ्यक्रम को छोटा करने के पक्ष में है. कुल मिलाकर कहें तो फिलहाल अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं है. 75 फीसदी अभिभावकों ने वैक्सीन आने के बाद ही स्कूल खोलने का सुझाव दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.