ETV Bharat / city

DSPMU पीजी में नामांकन शुरू, 30 नवंबर तक लिया जाएगा आवेदन - Enrollment in PG at DSPMU

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के लिए 30 नवंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

Enrollment in DSPMU till 30 November
DSPMU पीजी में नामांकन शुरू
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:05 AM IST

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सामान्य कोटि और वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन होना है. इसे लेकर 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के लिए 30 नवंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद तीन चरणों में मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी. 2 दिसंबर को पहला सिलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा.

पहले लिस्ट के आधार पर 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विद्यार्थियों का पीजी में नामांकन लिया जाना है. वहीं, सीट खाली रहने पर 12 दिसंबर को एक बार फिर सेकंड लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए आवेदन शुल्क भी तय कर दिया गया है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थी 300 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं, जबकि एसटी और एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 250 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है. वोकेशनल कोर्स के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. पूरे राज्य में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ही एक मात्र विश्वविद्यालय है, जहां स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा सकी है. अन्य विश्वविद्यालयों में तो यूजी की परीक्षाएं तक नहीं ली जा सकी है. हालांकि, यूजी में नामांकन रांची विश्वविद्यालय समेत कई कॉलेजों में हो चुका है और नामांकन बंद है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी

ऐसे में इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई है कि एग्जाम देने के बाद परीक्षा परिणाम आने में भी देरी होगी और फिर तमाम विश्वविद्यालयों में नामांकन का दौर समाप्त हो जाएगा. राज्य के 95 फीसदी विद्यालयों में यूजी में नामांकन खत्म हो चुका है. ऐसे में यह विद्यार्थी जाएं तो जाएं कहां. राज्य भर के 62 हजार परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए हैं. शिक्षा विभाग के लिए यह एक बड़ी परेशानी साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी

स्कूली शिक्षा के वाणिज्य विषय में नहीं है विद्यार्थी

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ाये जा रहे वोकेशनल कोर्स के खासकर कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए शिक्षकों की नियुक्ति तो कर दी गई, लेकिन विद्यार्थी इस सब्जेक्ट को स्कूलों में पढ़ने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस सब्जेक्ट में विद्यार्थियों का नामांकन ही नहीं हुआ है. इसलिए इस सब्जेक्ट से जुड़े वैसे नियुक्त शिक्षकों को अब शिक्षा विभाग की ओर से अन्य कार्यों में भी लगाया जा सकता है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने तमाम जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है. वहीं, इस विषय पर विद्यार्थियों का नामांकन हो इस दिशा में पहल करने का निर्देश भी दिया गया है.

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सामान्य कोटि और वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन होना है. इसे लेकर 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन के लिए 30 नवंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद तीन चरणों में मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी. 2 दिसंबर को पहला सिलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा.

पहले लिस्ट के आधार पर 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विद्यार्थियों का पीजी में नामांकन लिया जाना है. वहीं, सीट खाली रहने पर 12 दिसंबर को एक बार फिर सेकंड लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए आवेदन शुल्क भी तय कर दिया गया है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थी 300 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं, जबकि एसटी और एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 250 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है. वोकेशनल कोर्स के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. पूरे राज्य में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ही एक मात्र विश्वविद्यालय है, जहां स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा सकी है. अन्य विश्वविद्यालयों में तो यूजी की परीक्षाएं तक नहीं ली जा सकी है. हालांकि, यूजी में नामांकन रांची विश्वविद्यालय समेत कई कॉलेजों में हो चुका है और नामांकन बंद है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी

ऐसे में इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई है कि एग्जाम देने के बाद परीक्षा परिणाम आने में भी देरी होगी और फिर तमाम विश्वविद्यालयों में नामांकन का दौर समाप्त हो जाएगा. राज्य के 95 फीसदी विद्यालयों में यूजी में नामांकन खत्म हो चुका है. ऐसे में यह विद्यार्थी जाएं तो जाएं कहां. राज्य भर के 62 हजार परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए हैं. शिक्षा विभाग के लिए यह एक बड़ी परेशानी साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी

स्कूली शिक्षा के वाणिज्य विषय में नहीं है विद्यार्थी

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ाये जा रहे वोकेशनल कोर्स के खासकर कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए शिक्षकों की नियुक्ति तो कर दी गई, लेकिन विद्यार्थी इस सब्जेक्ट को स्कूलों में पढ़ने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस सब्जेक्ट में विद्यार्थियों का नामांकन ही नहीं हुआ है. इसलिए इस सब्जेक्ट से जुड़े वैसे नियुक्त शिक्षकों को अब शिक्षा विभाग की ओर से अन्य कार्यों में भी लगाया जा सकता है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने तमाम जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है. वहीं, इस विषय पर विद्यार्थियों का नामांकन हो इस दिशा में पहल करने का निर्देश भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.