रांची: आरयू ने 2 बैंकों को पेमेंट गेटवे की जिम्मेदारी दी है. यानी अब कॉलेज में नामांकन और परीक्षा को लेकर शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही होगा. एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को इसकी जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है.
पेमेंट गेटवे को लेकर 4 दिनों तक इसकी टेस्टिंग की जाएगी. इसके बाद सेवा शुरु कर दी जाएगी. पूरी व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी. दो दिन पहले ही रांची विश्वविद्यालय में इसे लेकर बैठक हुई थी. बैठक में खाका तैयार किया गया था. इसकी सुविधा होने से अब छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसमें विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग, अंगीभूत कॉलेज, संबद्धता प्राप्त कॉलेज जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची: शराब कांड में मिढा बंधुओं की हुई गिरफ्तारी, CID ने किया अरेस्ट
यूजीसी के निर्देशानुसार इस बार नए सत्र में नामांकन 01 से 31 अगस्त के बीच होना है. परीक्षा का पेमेंट गेटवे 31 जुलाई तक तैयार कर लेना है. इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 की परीक्षा ली जाएगी. विश्वविद्यालय ने इसकी संभावित तिथि भी जारी की है, जो 4 सितंबर है. इसके बाद स्नातक सेमेस्टर-6 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पेमेंट गेटवे तैयार होने पर इसका लिंक रांची विश्वविद्यालय की साइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. छात्रों के पास शुल्क भुगतान के लिए इन दोनों बैंकों के विकल्प होंगे. पेमेंट गेटवे के सही संचालन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक आईटी सेल का भी गठन किया गया है. जिसमें डॉ. नीरज और डॉ. राजकुमार शामिल हैं. यह सेल तमाम तरह की परेशानियों को देखेगा.