रांची: कहते हैं मन में यदि लगन हो तो बड़ा से बड़ा काम आसान होता चला जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अभियंता से सेवानिवृत्त हुए सीएन झा ने. शुरुआत से ही गरीब बच्चों को पढ़ाने का शौक पाले इंजीनियर साहब रिटायरमेंट के बाद निशुल्क फिजिक्स और मैथ पढ़ाकर शिक्षा का अलग जगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के शिवम ने पेश किया मिसाल, लाखों की नौकरी छोड़ सेना में बन गया लेफ्टिनेंट
जलसंसाधन विभाग में थे इंजीनियर: करीब 30 वर्षों तक जलसंसाधन विभाग में सेवा देने के बाद इंजीनियर सीएन झा ने गरीब और बेसहारा बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया. बिहार के मधुबनी के रहने वाले सीएन झा फिलहाल झारखंड सरकार से सेवानिवृत्त होकर रांची के अशोक विहार में रह रहे हैं. गणित और विज्ञान विषय को खेल खेल में पढाकर बच्चों के बीच थोड़े ही दिन में खास पहचान बनाने वाले सीएन झा का मानना है कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सरकारी गैरसरकारी कई संस्थानों से ऑफर था. मगर उन्होंने सामाजिक कार्य में शिक्षा को ही चुना. उनके मुताबिक गरीब और बेसहारा बच्चों को पढ़ाने से संतुष्टि मिलती है.
पेंशनर समाज का मिला साथ: इंजीनियर साहब की इस इच्छा को पूरा करने में झारखंड पेंशनर समाज ने काफी मदद की है. पेंशनर समाज के अमरनाथ झा जो खुद सेवानिवृत्त होकर भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने में लगे हैं. इंजीनियर साहब के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. पेंशनर समाज ने इंजीनियर साहब के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी को देखते हुए रांची डीसी को चिठ्ठी लिखकर निशुल्क किसी विद्यालय में पढ़ाने की अनुमति मांगी है.
पढ़ाई से बच्चे खुश: फिलहाल रांची के निवारणपुर सरकारी स्कूल में 10वीं के बच्चों को पढ़ा रहे इंजीनियर साहब बेहद खुश हैं. इस स्कूल में गणित विषय का एक भी शिक्षक लंबे समय से नहीं था.ऐसे में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा स्कूल प्रबंधन भी इंजीनियर साहब को शिक्षक के रुप में पाकर खुश है वहीं इंजीनियर साहब से गणित और विज्ञान पढकर बच्चे भी खुश हैं.
लोगों के लिए प्रेरणा बने इंजीनियर साहब: पीएम मोदी के आह्वान से प्रेरित इंजीनियर साहब का यह जुनून बच्चों को वाकई में लाभ पहुंचा रहा है. जिस वजह से सबसे कठिन विषय माने जाने वाला गणित और भौतिकी आज छात्रों के लिए सहज बन गया है. वाकई में सीएन झा का यह शौक ना केवल शिक्षा का अलख जगाने में कारगर साबित हो रहा है बल्कि रिटायरमेंट के बाद घर में बैठकर समय काटने वाले लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है.