रांची: सोमवार से ऊर्जा विभाग ने रांची के सभी क्षेत्रों में बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने के लिए अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर विभाग की ओर से विद्युत अभियंता के नेतृत्व में 105 टीम का गठन किया गया है.
यह टीम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वसूली का काम करेगी और जो लोग बकाया बिल नहीं देंगे उन बकायेदारों की बिजली काट दी जाएगी. वहीं जो अभियंता बिजली बिल वसूलने में लापरवाही दिखाएंगे वैसे अभियंताओं पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में संशय में झारखंड सरकार, राज्य में कब खुलेंगे स्कूल यहां जानिए
बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी लोगों से अपील किया है कि अगर अभियान के दौरान जो लोग असुविधा से बचना चाहते हैं तो जल्द से जल्द बकाया बिल का भुगतान कर दें ताकि उनके घरों की बिजली ना काटी जाए.