रांची: राजधानी की आन बान शान कही जाने वाली एचईसी को बिजली का संकट आ सकता है. यह रांची बिजली बोर्ड के पदाधिकारी कह रहे हैं. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बिजली का संकट ना हो इसको लेकर उर्जा विभाग लगातार ठोस कदम उठा रहा है.
इसको लेकर रांची अंचल के विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी अभियंता पीके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एचईसी के पास बिजली विभाग का 107 करोड़ रुपया बकाया है. इसको जमा करने के लिए एचईसी के अधिकारियों को 2 हफ्ते का टाइम दिया गया है. अगर एचईसी 2 हफ्ते में अपनी बकाया राशि जमा नहीं करती है, तो धीरे-धीरे एचईसी में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया जाएगा.
एचईसी में बिजली काटने के बाद एचईसी का काम सीधे तौर पर प्रभावित होगा, जिससे कई तरह के नुकसान एचईसी प्रबंधन को भरने पड़ सकते हैं. साथ ही साथ एचईसी में काम कर रहे हजारों मजदूरों पर काम का संकट आएगा.