रांची: नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से लगातार राजधानी रांची में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रहा है. इसी के तहत गुरुवार को किशोरी यादव चौक से पिस्का मोड़ चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान 27 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया.
इनसे वसूला गया जुर्माना
अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर समेत ठेला खोमचा, गुमटी, बांस बल्ली से बनाई गई अस्थायी दुकानें हटाई गई. साथ ही अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों का वाहन जब्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने के कारण चौधरी वस्त्रालय, बी यू सैलून, नीरा मोटर, एमएस स्पोर्ट्स और अन्य से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें- पलामूः हिरण मौत मामले में 10 रेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पीटीआर में ट्रेनों की रफ्तार होगी कम
27,300 रुपए जुर्माना लगाया गया
साथ ही पिस्का मोड़ के पास सड़क किनारे अस्थायी झोपड़ी को हटाया गया. भवन निर्माण सामग्री सड़क पर पाए जाने और अतिक्रमण को लेकर 27,300 रुपए जुर्माना लगाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों सामानों को जब्त कर बकरी बाजार स्टोर रूम भेजा गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक क्यों नहीं: शिक्षा मंत्री
कार्रवाई की जाएगी
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाएं. साथ ही अतिक्रमणकारियों को इंफोर्समेंट टीम ने सख्त चेतावनी भी दी है कि सरकारी संपत्ति में किसी तरह के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.