बेड़ो, रांचीः बेड़ो प्रखंड के तुतलो पंचायत की कोटपाली गांव की रहने वाली बेड़ो ब्लॉक में कार्यरत रोजगार सेवक 50 वर्षीया सलगी ज्योति एक्का का बुधवार की रात निधन हो गई. इस घटना के बारे में महिला के पति करलूस एक्का ने बताया कि अन्य दिनों की तरह ज्योति बेड़ो प्रखंड में दिन भर कार्य कर वह शाम छह बचे घर पहुंची, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ता देख उसका पति मेडिकल शॉप से दवा लेकर घर पहुंचा तो देखा की वो बेहोश थी.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: महिला से लगभग दो लाख की ठगी, पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
जिसे रात में ही आनन-फानन में बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुमित्रा कुमारी ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी. उसका बदन अकड़ गया था. वहीं, उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है इन्हें हार्ट अटैक हुआ हो. रोजगार सेवक सलगी ज्योति एक्का की आकस्मिक निधन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, बीपीओ संजय, मनरेगा कर्मी और रोजगार सेवकों ने शोक व्यक्त किया है.