रांची: विधानसभा निर्वाचन 2019 में प्रशंसनीय कार्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी रांची कार्यालय के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. रांची विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि भविष्य में सभी कर्मियों से दायित्वों के प्रति इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ बने रहने की उम्मीद है. उन्होंने सभी कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
ये भी देखें- कांग्रेस के सभी विधायक 17 जनवरी को सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार
प्रशस्ति पत्र पाने वालों का नाम
बलराम दास, रामसेवक महतो, तरुण कुमार वर्मा, जावेद अहमद खान, हेना प्रीति टोप्पो, राजीव रश्मि कांत मिश्रा, रंजीत लिंडा, एडनल जोहा, राकेश लॉरेन, राकेश कुमार गुप्ता, सतेन महतो, दिलीप कुमार महतो, रामाशीष मंडल, अजय मंडल.