रांची: झारखंड में बिजली चोरी को लेकर बुधवार सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बड़े स्तर पर धरपकड़ करने के लिए छापेमारी की गई. राज्य के 537 जगहों पर बिजली चोरी, अनाधिकृत भार मामले पकड़े गए.
कई जगहों पर छापेमारी
छापेमारी के दौरान करीब 113.06 लाख का जुर्माना लगाया गया. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मुख्यालय के एटीपी दल ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान देखा गया कि बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले डाल्टनगंज में पकड़े गए. डाल्टनगंज जिले में 262 स्थानों पर छापेमारी की गई और 112 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
कहां कितने मामले
हजारीबाग जिले में 158 जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें 57 जगहों में बिजली चोरी के मामले देखे गए हैं. जमशेदपुर में 409 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 48 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं. गिरिडीह जिले में मिली सूचना के आधार पर 146 स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसमें 43 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए. इसके अलावा गुमला में 19, चाईबासा में 24, धनबाद में 130, बोकारो में 35, गढ़वा में 22, दुमका और साहिबगंज में 18, देवघर में 39, रामगढ़ में 14 और कोडरमा में 13 जगह पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर से खुल सकते हैं झारखंड के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
होगी कार्रवाई
राजधानी रांची की बात करें तो राजधानी रांची में 269 स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसमें 44 स्थानों पर बिजली चोरी के बड़े मामले पकड़े गए हैं. सभी मामलों पर बिजली चोरी करने वाले लोगों पर ऊर्जा विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज किया गया है और सभी पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.