रांचीः राजधानी के हरमू स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का ट्राइल मंगलवार को किया गया, लेकिन खास बात यह रही कि इसका ट्राइल बिजली की जगह गैस से किया गया, जो सफल भी हुआ. वहीं निगम द्वारा सभी टेक्निकल काम लगभग पूरा कर लिया गया है. सिविल वर्क ही काम सिर्फ चल रहा है. अब एक जल्दी ही शव का यहां दाह संस्कार कर परीक्षण कर लिया जाएगा. इसके साथ ही जून से यह मोक्ष धाम की शुरुआत होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
इस शवदाह गृह को फिर से चालू करने का जिम्मा मारवाड़ी सहायक समिति को मिला था, लेकिन बिजली की व्यवस्था की कमी और टेक्निकल परेशानियों की वजह से यह शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब यह शवदाह गृह को बिजली की जगह गैस से चालू किया गया है. मारवाड़ी सहायक समिति ने गैस से जलाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि एक गैस सिलेंडर से ही काफी कम समय में एक शव को जलाया जा सकता है. ऐसे में कोरोना महामारी के दौरान इस शवदाह गृह से संक्रमण का भी खतरा नहीं होगा. इसके साथ ही लकड़ी और बिजली की भी बचत होगी.