ETV Bharat / city

गुमला के 'गदर' में उतरे 24 प्रत्याशी, आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह - गुमला में प्रथम चरम में चुनाव

झारखंड में विधानसभा चुनाव 5 चरणों में होना है. पहले चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में गुमला और बिशुनपुर विधानसभ सीट शामिल है. जिसमें गुमला और बिशुनपुर से कुल 24 प्रत्याशी मैदान में है. सभी प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.

आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 10:53 PM IST

गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के दो विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. गुमला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले चुमनु उरांव ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब गुमला विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

देखें पूरी खबर

चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित
गुमला विधानसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिसिर कुजूर को (कमल), झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी भूषण तिर्की को (तीर कमान), झारखंड विकास मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी राजनील तिग्गा को (कंघी) जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक धनवार को (गन्ना किसान), झारखंड पार्टी के प्रत्याशी सरोज हेंब्रम को (फलों से भरा टोकरी), राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी खुदी भगत दुखी को (कैंची), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी प्रदीप उरांव को (ट्रैक्टर चलाता किसान), भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी नीलांबर प्रकाश भगत को (ऑटो रिक्शा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ उरांव को (बाल और हंसिया), निर्दलीय प्रत्याशी शंकर राम किसान को (अलमारी ), निर्दलीय प्रत्याशी प्लासीदियुस टोप्पो को (फुटबॉल ), निर्दलीय प्रत्याशी जीतू खड़िया को (एयर कंडीशन) प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है.

बिशुनपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित
वहीं, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक उरांव को (कमल), जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलिराम उरांव को (गन्ना किसान), भारतीय ट्राइबल पार्टी के उम्मीदवार भिनेश्वर भगत को (ऑटो रिक्शा), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कृपा लता देवी को (ट्रैक्टर चलाता किसान), बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र भगत को (हाथी) झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी चमरा लिंडा को (तीर कमान) भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुजूर को ( फुटबॉल) झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी महात्मा उरांव को (कंघा), निर्दलीय प्रत्याशी जॉन उरांव को (टोप), निर्दलीय प्रत्याशी फुल मनीवाड़ा को (फलों से युक्त टोकरी ), निर्दलीय प्रत्याशी मोहन भगत को (एयर कंडीशनर) एवं निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा पन्ना को (बैटरी टॉर्च) प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें- रघुवर के घर में गूंजे सरयू के स्वर, कहा- उम्मीद है पार्टी उनके टिकट पर करेगी विचार

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी
आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के 2 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. जिले के गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी चुमनु उरांव ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इस विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के दो विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. गुमला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले चुमनु उरांव ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब गुमला विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

देखें पूरी खबर

चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित
गुमला विधानसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिसिर कुजूर को (कमल), झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी भूषण तिर्की को (तीर कमान), झारखंड विकास मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी राजनील तिग्गा को (कंघी) जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक धनवार को (गन्ना किसान), झारखंड पार्टी के प्रत्याशी सरोज हेंब्रम को (फलों से भरा टोकरी), राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी खुदी भगत दुखी को (कैंची), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी प्रदीप उरांव को (ट्रैक्टर चलाता किसान), भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी नीलांबर प्रकाश भगत को (ऑटो रिक्शा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ उरांव को (बाल और हंसिया), निर्दलीय प्रत्याशी शंकर राम किसान को (अलमारी ), निर्दलीय प्रत्याशी प्लासीदियुस टोप्पो को (फुटबॉल ), निर्दलीय प्रत्याशी जीतू खड़िया को (एयर कंडीशन) प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है.

बिशुनपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित
वहीं, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक उरांव को (कमल), जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलिराम उरांव को (गन्ना किसान), भारतीय ट्राइबल पार्टी के उम्मीदवार भिनेश्वर भगत को (ऑटो रिक्शा), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कृपा लता देवी को (ट्रैक्टर चलाता किसान), बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र भगत को (हाथी) झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी चमरा लिंडा को (तीर कमान) भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुजूर को ( फुटबॉल) झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी महात्मा उरांव को (कंघा), निर्दलीय प्रत्याशी जॉन उरांव को (टोप), निर्दलीय प्रत्याशी फुल मनीवाड़ा को (फलों से युक्त टोकरी ), निर्दलीय प्रत्याशी मोहन भगत को (एयर कंडीशनर) एवं निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा पन्ना को (बैटरी टॉर्च) प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें- रघुवर के घर में गूंजे सरयू के स्वर, कहा- उम्मीद है पार्टी उनके टिकट पर करेगी विचार

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी
आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के 2 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. जिले के गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी चुमनु उरांव ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इस विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है.

Intro:गुमला : विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के दो विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया । गुमला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले चुमनु उराँव ने अपना नाम वापस ले लिया है । अब गुमला विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं , वही बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान पर हैं ।


Body:गुमला विधानसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है उसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिसिर कुजूर को (कमल) , झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी भूषण तिर्की को (तीर कमान), झारखंड विकास मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी राजनील तिग्गा को (कंघी) जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक धनवार को (गन्ना किसान ), झारखंड पार्टी के प्रत्याशी सरोज हेंब्रम को ( फलों से युक्त टोकरी), राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी खुदी भगत दुखी को ( कैंची ), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी प्रदीप उरांव को ( ट्रैक्टर चलाता किसान), भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी नीलांबर प्रकाश भगत को (ऑटो रिक्शा ) ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ उरांव को ( बाल और हंसिया ), निर्दलीय प्रत्याशी शंकर राम किसान को (अलमारी ), निर्दलीय प्रत्याशी प्लासीदियुस टोप्पो को (फुटबॉल ),निर्दलीय प्रत्याशी जीतू खड़िया को (एयर कंडीशन) प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है ।

वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन प्रत्याशियों को आज चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक उरांव को (कमल) , जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलिराम उरांव को ( गन्ना किसान ) ,भारतीय ट्राइबल पार्टी के उम्मीदवार भिनेश्वर भगत को (ऑटो रिक्शा), जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कृपा लता देवी को (ट्रैक्टर चलाता किसान), बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र भगत को (हाथी) झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी चमरा लिंडा को (तीर कमान) भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी के प्रत्याशी रोहित कुजूर को ( फुटबॉल )झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी महात्मा उराँव को ( कंघा) , निर्दलीय प्रत्याशी जॉन उरांव को (टोप), निर्दलीय प्रत्याशी फुल मनीवाड़ा को ( फलों से युक्त टोकरी ), निर्दलीय प्रत्याशी मोहन भगत को (एयर कंडीशनर ) एवं निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा पन्ना को (बैटरी टॉर्च)प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है ।


Conclusion:आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए होने वाले प्रथम चरण में गुमला जिला के 2 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया । जिले के गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था । जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी चुमनु उराँव ने अपना नाम वापस ले लिया है । नाम वापसी के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । वहीं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से भी 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इस विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है ।
बाईट : शशि रंजन ( जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.