रांची: पंचायत चुनाव के पहले चरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 14 मई को कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी जिला को छोड़कर राज्य के 21 जिलों में 14079 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. बैलेट पेपर के जरिए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए व्यापक तैयारी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2022: पढ़े-लिखे प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, अब 14 मई का इंतजार
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की खास तैनाती की जा रही है. मतदान के दिन उन इलाकों में सरकारी-गैरसरकारी सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. फैक्ट्री में काम करनेवाले कुशल अकुशल मजदूरों को भी मतदान करने के लिए छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा मतदान वाले क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. पहले चरण के मतदान के लिए 13 मई दोपहर तक पोलिंग पार्टी को बूथ पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों में गुरुवार को ही कलस्टर तक पोलिंग पार्टी पहुंच गए हैं. आयोग ने संवेदनशील इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला, राज्य और होमगार्ड की तैनाती करने का निर्णय लिया है. जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों को भी लगाया जाएगा. इसके अलावा पहले चरण के 14079 बूथों में से 2925 सामान्य, 5704 संवेदनशील और 5450 अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है जो 8842 भवनों में स्थित है.
इधर, पहले चरण के मतदान के लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा निजी और नगर निगम के बसों को ड्यूटी पर लगाने के लिए सुरक्षित रखा गया है. शुक्रवार को दिन के 10 बजे रांची के चार प्रखंडों में होनेवाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी इसी गाड़ी से रवाना होगा.