रांची: हिंदपीढ़ी इलाके की बड़ी मस्जिद में छिपकर रहने वाले 17 विदेशियों में से 8 को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसमें 16 विदेशियों ने जमानत याचिका भी दायर की थी. ये सभी 30 मार्च को पकड़े गए थे. जिसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने खारिज कर दिया था. दरअसल, विदेशी आरोपियों को जेल प्रशासन ने शुरुआत में जेल में रखने से मना कर दिया था. इससे पुलिस ने खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में ही कैंप जेल में सभी को रखा था. वहीं, हिंदपीढ़ी में विदेशियों को पनाह देने वाले स्थानीय व्यक्ति हाजी मेराज उर्फ मेराजुद्दीन को कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
इसके बाद 13 मई को 9 विदेशियों को पुलिस ने जेल भेजा था. अब तक सभी 17 विदेशी जेल भेजे जा चुके हैं. बता दें कि यह विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और यहां धर्म प्रचार कर रहे थे. साथ ही इन पर आरोप है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. पूरे शहर में 144 धारा लागू थी. फिर भी सार्वजनिक रूप से इसका प्रचार किया गया था और यह विदेशी नागरिक आदेश का उल्लंघन कर धर्म प्रचार में लगे थे और लोगों को एकत्र किया जा रहा था. इनके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.