ETV Bharat / city

ईद-उल-फितरः रांची के ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज, आपसी भाईचारे का दिया संदेश - ईद की नमाज

ईद-उल-फितर यानि ईद का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. रांची के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ईद की नमाज अदा की. गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दी.

eid celebration in ranchi
eid celebration in ranchi
author img

By

Published : May 3, 2022, 11:37 AM IST

Updated : May 3, 2022, 2:04 PM IST

रांचीः आज ईद है. इस अवसर पर राजधानी रांची के ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की जा रही है. राजधानी के सबसे पुराने रांची ईदगाह में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा कर सुख और शांति की कामना की. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देकर उनके सुखद जीवन की कामना की. कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से ईद की नमाज सामूहिक रुप से नहीं हो पाती थी. मगर इस बार लोग दोगुने उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाने में जुटे हैं.

बच्चों के अलावे बड़े बुजुर्गों में दिखा खासा उत्साहः ईद के मौके पर बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही है. रंग बिरंगे कपड़ों को पहने ये बच्चे ईद के मौके पर अपने अपने मोहल्ला में घर घर घूमने जा रहे हैं. बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों में भी ईद की खुशी परवान पर दिख रही है. ईदगाहों में लोग एक दूसरे को गला लगाकर ईद की बधाई देते नजर आये. इस मौके पर रांची ईदगाह के मौलाना हाजी असगर मिस्बाही साहब ने कहा कि ईद की नमाज वतन की सुरक्षा और दुश्मनों से बचाने के लिए की गई है. देश में फैल रहे नफरत से बचाकर मुल्क की तरक्की का पैगाम इस्लाम देता है, जिसका पालन हम सभी को करना चाहिए. ईद को खाने खिलाने और खुशियों का पर्व बताते हुए हाजी असगर मिस्बाही ने कहा कि इसमें मजहब की कोई दीवार नहीं होनी चाहिए. हम सभी को एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए.

देखें पूरी खबर


घर से लेकर बाहर तक देखी जा रही है ईद की खुशीः ईद की खुशी घर से लेकर बाहर तक देखी जा रही है. इस मौके पर सुबह जल्दी उठने के बाद नहा धोकर नए कपड़े पहनने की परंपरा का पालन करते हुए तकबीर का पालन किया. ईद की नमाज या तो घरों में ही पढ़ा या कुछेक लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी. एक दूसरे को फोन से ही मैसेज और बातचीत कर ईद की बधाई दी और कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान महिलाओं ने घर की कमान संभाल कर रखा और आने वाले मेहमान या घर के लोगों को सेवई, खजूर जैसे पारंपरिक पकवानों से स्वागत किया.

  • “ईद-उल-फितर” की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दुआ करता हूँ कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए तथा आपसी एकता व भाईचारे की भावना को और मजबूत करे।

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाईः राज्यपाल रमेश बैस ने राज्यवासियों को ईद की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने लिखा है कि ईद उल फितर की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दुआ करता हूं कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए तथा आपसी एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी को ईद की बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सभी को ईद की दिली मुबारकबाद. इस पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.

  • सभी को ईद की दिली मुबारकबाद।
    इस पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ।#EidMubarak pic.twitter.com/9aEXid1a5v

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांचीः आज ईद है. इस अवसर पर राजधानी रांची के ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही ईद की नमाज अदा की जा रही है. राजधानी के सबसे पुराने रांची ईदगाह में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा कर सुख और शांति की कामना की. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई देकर उनके सुखद जीवन की कामना की. कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से ईद की नमाज सामूहिक रुप से नहीं हो पाती थी. मगर इस बार लोग दोगुने उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाने में जुटे हैं.

बच्चों के अलावे बड़े बुजुर्गों में दिखा खासा उत्साहः ईद के मौके पर बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही है. रंग बिरंगे कपड़ों को पहने ये बच्चे ईद के मौके पर अपने अपने मोहल्ला में घर घर घूमने जा रहे हैं. बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों में भी ईद की खुशी परवान पर दिख रही है. ईदगाहों में लोग एक दूसरे को गला लगाकर ईद की बधाई देते नजर आये. इस मौके पर रांची ईदगाह के मौलाना हाजी असगर मिस्बाही साहब ने कहा कि ईद की नमाज वतन की सुरक्षा और दुश्मनों से बचाने के लिए की गई है. देश में फैल रहे नफरत से बचाकर मुल्क की तरक्की का पैगाम इस्लाम देता है, जिसका पालन हम सभी को करना चाहिए. ईद को खाने खिलाने और खुशियों का पर्व बताते हुए हाजी असगर मिस्बाही ने कहा कि इसमें मजहब की कोई दीवार नहीं होनी चाहिए. हम सभी को एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटनी चाहिए.

देखें पूरी खबर


घर से लेकर बाहर तक देखी जा रही है ईद की खुशीः ईद की खुशी घर से लेकर बाहर तक देखी जा रही है. इस मौके पर सुबह जल्दी उठने के बाद नहा धोकर नए कपड़े पहनने की परंपरा का पालन करते हुए तकबीर का पालन किया. ईद की नमाज या तो घरों में ही पढ़ा या कुछेक लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी. एक दूसरे को फोन से ही मैसेज और बातचीत कर ईद की बधाई दी और कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान महिलाओं ने घर की कमान संभाल कर रखा और आने वाले मेहमान या घर के लोगों को सेवई, खजूर जैसे पारंपरिक पकवानों से स्वागत किया.

  • “ईद-उल-फितर” की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दुआ करता हूँ कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए तथा आपसी एकता व भाईचारे की भावना को और मजबूत करे।

    — Governor of Jharkhand (@jhar_governor) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाईः राज्यपाल रमेश बैस ने राज्यवासियों को ईद की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने लिखा है कि ईद उल फितर की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दुआ करता हूं कि यह त्यौहार आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए तथा आपसी एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी को ईद की बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सभी को ईद की दिली मुबारकबाद. इस पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.

  • सभी को ईद की दिली मुबारकबाद।
    इस पावन अवसर पर आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ।#EidMubarak pic.twitter.com/9aEXid1a5v

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 3, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.