रांचीः कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सरकार ने जनता से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहे ताकि यह वैश्विक बीमारी को रोका जा सके. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर सब्जी के बाजारों में देखने को मिल रहा है. लोग अपनी बेवकूफी का परिचय देते हुए बाजारों में जमकर भीड़ लगाकर खरीदारी करने पहुंचे जिसके कारण सब्जी का डिमांड बढ़ गई और जिसके कारण सब्जी की कीमतों में 4 गुना तक की वृद्धि हो गई है.
सब्जी खरीदने आए शहरवासियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि इस दौरान क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सब्जी की कीमतों में 4 गुना वृद्धी हो गई है. कल तक जो 10 रुपए किलो बिक रही थी वह टमाटर आज 50 रुपए किलो और आलू 35 से बढ़कर 40 रुपए किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी का है समय, घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें
सब्जी विक्रेता ने कहा कि सब्जी का अचानक डिमांड होने के कारण जहां से सब्जी आती है वहां से सब्जी नहीं आ रही है और गाड़ियों का परिचालन बंद है. ऐसे में ज्यादा पैसे देकर सब्जी लाना पड़ रहा. उसके साथ ही उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके जैसे बेड़ो नगड़ी इतकी ओरमांझी पिठोरिया के इलाके से सब्जी मार्केट में नहीं आ रही है. जिसके कारण हम व्यापारियों को अधिक दामों में सब्जी मार्केट से खरीदना पड़ा अधिक दाम में खरीदने के कारण ही अधिक मूल्य में भेजा जा रहा है.