रांची: पिछले कई दिनों से बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से परेशान झारखंड के लोगों को राहत मिलने वाली है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश से निजात मिलने की संभावना है लेकिन 14 जनवरी को राज्य के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.
ये भी पढे़ं- अगले कुछ दिनों में बदलेगा झारखंड का मौसम, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान
झारखंड में तीन दिन मौसम रहेगा शुष्क: रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने झारखंड के मौसम का पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में 15, 16 और 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. राज्य में फिर कंपकंपाती ठंड लोगों को परेशान करेगी. साथ ही राज्य में सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया हुआ रहने की संभावना है.