रांची: प्रदेश में नई सरकार में शिक्षा मंत्री बने जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को धुर्वा स्थित झारखंड मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर विभाग के सचिव एपी सिंह समेत वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
'किताबें भविष्य में काम ही आएंगी'
पदभार ग्रहण करते समय गुलदस्ता दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अब किताबों को भेंट करने का प्रचलन शुरू करें. साथ ही उन्होंने कहा कि फूल एक दिन के बाद मुरझा जाएंगे, लेकिन किताबें भविष्य में काम ही आएंगी.
ये भी पढ़ें- अचानक 'उपद्रवियों' ने पुलिस पर किया हमला! देखें जवान विधि व्यवस्था के लिए कैसे कर रहे तैयारी
29 जनवरी को दिलाई गई थी शपथ
जगरनाथ महतो गिरिडीह के डुमरी इलाके से विधायक हैं. 29 जनवरी को हुए कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी और उनके जिम्मे शिक्षा के अलावे उत्पाद विभाग भी हैं.