रांची: सूबे के शिक्षा मंत्री कोरोना के साथ-साथ निमोनिया की चपेट में भी आ गए हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स से शिफ्ट कर मेडिका में भर्ती कराया गया था, लेकिन अभी भी उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: रेल परिचालन पर निर्भर आजीविका चलाने वाले लोगों की हालत दयनीय
हालांकि, मेडिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री के ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ है, लेकिन निमोनिया की चपेट में आने से थोड़ी परेशानी बढ़ी है. उन्हें हाइड्रो ऑक्सीजन के साथ नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर में रखा गया है. लगातार चिकित्सकों की टीम की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी बुलेटिन देखी जा रही है. ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव के कारण शिक्षा मंत्री और उनके परिजन भयभीत है. हालांकि, चिकित्सकों की मानें तो फिलहाल स्थिति ठीक है, लेकिन निमोनिया हो जाने के कारण चिंता जरूर बढ़ी है.