रांची: विनोद बिहारी महतो की जयंती के अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में राज्य के टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट के ओवरऑल टॉपर साइंस के अमित कुमार को शिक्षा मंत्री ने नए विधानसभा परिसर में सम्मानित करते हुए कार गिफ्ट किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष, जैक अध्यक्ष समेत दोनों विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद थे. शिक्षा मंत्री ने अगले सेशन में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है.
परीक्षा से पहले की थी घोषणा
इंटरमीडिएट और मैट्रिक के एग्जाम होने से पहले ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने घोषणा करते हुए कहा था कि इस बार मैट्रिक और इंटर में जो भी टॉप करेंगे उनको वह कार गिफ्ट करेंगे. अपने किए वादे को शिक्षा मंत्री ने बुधवार को नई विधानसभा परिसर में एक समारोह आयोजित कर पूरा किया. इस विशेष मौके पर विधानसभा अध्यक्ष, जैक अध्यक्ष, कई शिक्षाविद, नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य और दोनों विद्यार्थियों के परिजन शामिल हुए.
मैट्रिक में मनीष और इंटर में अमित बने टॉपर
मैट्रिक परीक्षा में राज्य के टॉपर मनीष कुमार कटियार हैं और इंटरमीडिएट में ओवरऑल टॉपर साइंस के अमित कुमार हैं. इन दोनों विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने अपने हाथों सम्मानित करते हुए एक बार फिर घोषणा किया कि अगले सेशन में वह विद्यार्थियों को गाड़ी गिफ्ट नहीं करेंगे बल्कि वह जो भी बनना चाहते हैं. उसके लिए जो पैसे खर्च होंगे उस खर्च का वहन वह खुद करेंगे. मजाकिया लहजे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह खुद भी एक विद्यार्थी हैं. इसलिए अगले सेशन में वह भी टॉप कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनीष कुमार कटियार और अमित कुमार के सहयोगी साथी टॉपर कॉमर्स और आर्ट्स के दोनों टॉपर को पढ़ाई का खर्च देंगे. इसके लिए जल्द ही उनके परिजनों से वह खुद जाकर मुलाकात करेंगे. कार गिफ्ट में मिलने के बाद दोनों टॉपर काफी खुश दिखे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जूनियर्स भी उनके इस उपलब्धि को देखकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और इससे राज्य के विद्यार्थियों के बीच उत्साह बढ़ेगा. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार 98 फीसदी अंक के साथ राज्य भर में टॉपर रहे थे. गिरिडीह के एसआरएसआर उच्च विद्यालय सुरैया के अमित कुमार 91.4 फीसदी अंक के साथ साइंस के टॉपर रहे. वे साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के ओवरऑल टॉपर हैं.