रांची: प्राथमिक शिक्षा सुदृढ़ हो इसे लेकर हमेशा ही शिक्षा विभाग प्रयासरत रहा है. लेकिन फिर भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जिसमें सफलता नहीं मिली है. हालांकि, क्षेत्रीय उपनिदेशक ने कहा है कि अब समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए ऑनलाइन सहारा लिया जाएगा. 15 अगस्त को प्रमंडलीय स्तर पर एक वेबसाइट लॉन्च किया जाएगा और इस वेबसाइट की निगरानी उच्चस्तरीय होगी. जिसका लाभ शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगा.
बेवजह अब कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा
अब शिक्षा विभाग से जुड़ी परेशानियों को लेकर कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. शिक्षकों से लेकर कर्मचारी तक की समस्याओं का निदान एक क्लिक में हो जाएगा. ऐसा दावा है क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय का. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से प्रमंडल स्तर पर एक वेबसाइट तैयार कराई जा रही है. इस वेबसाइट की लॉन्चिंग 15 अगस्त के दिन कर दिया जाएगा. इस वेबसाइट में शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. शिकायत के लिए भी विकल्प उपलब्ध होंगे. समस्याओं का निदान तत्काल संभव हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- केरल बड़ा विमान हादसा, सीएम हेमंत सोरेन और अर्जुन मुंडा ने जताया दुख
शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याएं एक क्लिक में ही दूर हो सकेगी
वेबसाइट के माध्यम से सेवानिवृत्ति संबंधी समस्याओं में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वेबसाइट की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी. यह नई व्यवस्था ब्लॉक स्तर से लेकर प्रमंडल स्तर तक के कर्मचारियों के लिए लागू होगी. शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याएं एक क्लिक में ही दूर हो सकेगी. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग की माने तो इसे लेकर विभाग से भी चर्चा की गई है. विभाग की सहमति मिलने के बाद ही इस पर निर्णय हुआ है. उपनिदेशक का कहना है कि यह वेबसाइट पूरी तरह ग्रीवांस जुडिशल सिस्टम पर आधारित होगा और समस्या से संबंधित कोई भी टिप्पणी आने पर एक क्लिक में उसकी परेशानी को भी दूर करने की कोशिश होगी.
ये भी पढ़ें- विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार, 5 की हालत गंभीर
उच्च स्तरीय निगरानी
इसकी निगरानी उच्चस्तरीय होगी, निदेशक स्तर पर इस वेबसाइट की मॉनिटरिंग होगी. www.dse.ranchi.com संबंधित शिक्षक और कर्मचारी वेबसाइट के इस पेज पर जाकर अपनी समस्या से संबंधित टिप्पणी दे सकते हैं.