रांची: ईडी के द्वारा गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन से पूछताछ लगातर जारी है. ईडी दफ्तर में मेडिकल जांच के बाद तीनों से पूछताछ शुरू की गई है. इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को भी आधा दर्जन लोगों से गहन पूछताछ की थी.
ये भी पढे़ं:- पूजा सिंघल केस: ईडी की जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा, राडार पर कई अफसर और नेता
बेचैन है पूजा सिंघल: ईडी के शिकंजे में आयी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. वे परेशान है लेकिन उनका स्वास्थ पूरी तरह से सामान्य है. शनिवार को पूजा सिंघल का मेडिकल चेक अप करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मीकांत सहाय ने बताया कि सिंघल और सीए सुमन सिंह का ब्लड प्रेशर नार्मल है. वहीं सिंघल का पल्स रेट थोड़ा बढा हुआ है. उन्होंने बताया कि सिंघल को पहले से ही थॉयराइड की शिकायत है जिसकी दवा वो ले रही हैं. वहीं अभी कहा जा रहा था कि पूजा सिंघल डिप्रेशन की शिकार हो गई लेकिन यह बात अफवाह निकली डॉ लक्ष्मी कांत सहाय ने बताया कि डिप्रेशन जैसी कोई बात नहीं है. डॉक्टर सहाय के अनुसार पूजा सिंघल की स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें किसी भी अस्पताल में ले जाने की कोई जरूरत नहीं है.