रांचीः राज्य में अवैध खनन और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने और उसके मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू को समन जारी किया है. पिंटू को ईडी ने मंगलवार को ही समन जारी किया है. ईडी की नोटिस के मुताबिक, एक अगस्त को पिंटू श्रीवास्तव को रांची के जोनल आफिस में उपस्थित होना है. राज्य में अवैध माइनिंग और टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ करेगी.
पंकज मिश्रा ने लिया था नामः गौरतलब है कि ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव को नोटिस भेजने का फैसला लिया. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अबतक राज्य में साहिबगंज के इलाके में ही 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई का मामला केवल खनन के जरिए होने की बात सामने आयी है. ईडी ने बताया था कि तत्कालीन खान सचिव के पास से जब्त 19.76 करोड़ में बड़ा हिस्सा कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स से जुड़ा था.
-
आख़िर मुख्यमंत्री जी के दरवाज़े पर @dir_ed पहुँच गया,गीदड़ भभकी ग़ायब पार्टी महासचिव विधायक प्रतिनिधि पंकज के बाद अब प्रेस सलाहकार पिंटू यानि शकुनि भी , वाह रे संसार
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आख़िर मुख्यमंत्री जी के दरवाज़े पर @dir_ed पहुँच गया,गीदड़ भभकी ग़ायब पार्टी महासचिव विधायक प्रतिनिधि पंकज के बाद अब प्रेस सलाहकार पिंटू यानि शकुनि भी , वाह रे संसार
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 26, 2022आख़िर मुख्यमंत्री जी के दरवाज़े पर @dir_ed पहुँच गया,गीदड़ भभकी ग़ायब पार्टी महासचिव विधायक प्रतिनिधि पंकज के बाद अब प्रेस सलाहकार पिंटू यानि शकुनि भी , वाह रे संसार
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 26, 2022