रांची: खान सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले ईडी की विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत सीए सुमन कुमार को पेश किया गया. सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से दोबारा सुमन की 9 दिनों की रिमांड की मांग की गई. जिस पर अदालत ने 4 दिनों की रिमांड अवधि की मंजूरी दी है.
ये भी पढे़ं:- फिर बढ़ सकती है पूजा सिंघल की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी कठौतिया कोल माइंस मामले में सुनवाई
5 दिनों की रिमांड अवधी हो गई खत्म: इससे पहले रविवार (8 मई) को ईडी ने सुमन को 5 दिनों के रिमांड पर लिया था. रिमांड पर लेने के बाद उससे ईडी ,इनकम टैक्स और वित्त विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. सुमन से पूछताछ के बाद ही ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद उनको बुधवार (11 मई 2022) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा सिंघल को 5 दिनों के रिमांड पर लेने के बाद ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही है.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि ईडी की जांच में आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के बूटी मोड़ स्थित सोनाली अपार्टमेंट से 17.49 करोड़ कैश बरामद हुआ था, इसके अलावा डांगरा टोली स्थित ईस्टर्न मॉल में मौजूद सुमन कुमार के ऑफिस से 29.70 लाख रुपया बरामद किया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया था. आज उसी मामले में सुमन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां उसके रिमांड अवधी को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.