रांची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी कहे जाने वाले दहू यादव के खातों को सीज कर दिया है. अलग-अलग बैंकों में 11 करोड़ 88 लाख रुपए जमा थे. इससे पहले पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा और मनी लांड्रिंग मामले में 19 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त हुए थे. इस पूरे प्रकरण में अबतक 36.58 करोड़ रुपए सीज किए हैं. पहली बार ईडी की ओर से इस बाबत जानकारी साझा की गई है.
8 जुलाई को पंकज मिश्रा और दहू यादव से जुड़े करीबियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपए जब्त किए गये थे. इसके अलावा 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपए सीज कर दिए गये हैं. उस दिन साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहड़वा में कुल 19 जगहों पर छापेमारी की गई थी. इस क्रम में ईडी ने पांच अवैध स्टोन माइंस को भी सील किया है. जांच के दौरान कई लोगों से पूछताछ में डिजीटल साक्ष्य और अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. इससे साफ है कि अवैध माइनिंग के जरिए पैसों की उगाही की गई थी. ईडी के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में 100 करोड़ से ज्यादा के अवैध माइनिंग के लिंक मिल रहे हैं. इसकी पड़ताल जारी है.
ईडी की ओर से बताया गया है कि मई माह में मनरेगा घोटाला मामले में 36 जगहों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान कुल 19.76 करोड़ रुपए जब्त हुए थे. यह छापेमारी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठीकानों पर की गई थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि जब्त रुपयों का बड़ा हिस्सा अवैध माइनिंग से ही आया था. जिसमें कई सीनियर ब्यूरोक्रेट्स और पॉलिटिशियन की भागीदारी थी. ईडी की ओर से बताया गया कि फिलहाल इस मामले में पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार न्यायिक हिरासत में हैं. इनके खिलाफ अभियोजन शिकायत दायर की जा चुकी है. फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है. अब देखना है कि ईडी की रडार पर और कौन कौन आता है. क्योंकि स्पष्ट कर दिया गया है कि इस पूरे मामले में कई सीनियर ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता भी शामिल हैं. लिहाजा, आने वाले दिनों में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है.
ईडी की शुक्रवार की कार्रवाई के बाद गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है. उन्होनें लिखा है कि 'साहिबगंज में ईडी की कार्रवाई में 5 करोड़ पकड़ाया था. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शेर बनकर पहुंचे थे. लेकिन सुना है कि बकरी बनकर अस्पताल में हैं. बैंक में लगभग 12 करोड़ कैश जमा आज पकड़ा गया. कितना गरीब का पैसा लूटिएगा. मुख्यमंत्री डकैती आपके मीटिंग से नहीं रुक रही.'
-
झारखंड के साहिबगंज में @dir_ed के झापेमारी में 5 करोड़ पकड़ाया ,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शेर बनकर पहुँचे लेकिन सुना है कि बकरी बनकर अस्पताल में हैं, बैंक में लगभग 12 करोड़ कैस जमा आज पकड़ा गया । कितना गरीब का पैसा लुटिएगा । मुख्यमंत्री जी डकैती आपके मीटिंग से नहीं रुक रही है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखंड के साहिबगंज में @dir_ed के झापेमारी में 5 करोड़ पकड़ाया ,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शेर बनकर पहुँचे लेकिन सुना है कि बकरी बनकर अस्पताल में हैं, बैंक में लगभग 12 करोड़ कैस जमा आज पकड़ा गया । कितना गरीब का पैसा लुटिएगा । मुख्यमंत्री जी डकैती आपके मीटिंग से नहीं रुक रही है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 15, 2022झारखंड के साहिबगंज में @dir_ed के झापेमारी में 5 करोड़ पकड़ाया ,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शेर बनकर पहुँचे लेकिन सुना है कि बकरी बनकर अस्पताल में हैं, बैंक में लगभग 12 करोड़ कैस जमा आज पकड़ा गया । कितना गरीब का पैसा लुटिएगा । मुख्यमंत्री जी डकैती आपके मीटिंग से नहीं रुक रही है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 15, 2022
पिछले दिनों कई जगहों पर ईडी की छापेमारी के बाद साहिबगंज लौटे पंकज मिश्रा ने कहा था कि वह केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने मीडिया को धमकाते हुए कहा था कि मीडिया समझ जाए नहीं तो हमारे कार्यकर्ता नहीं समझेंगे कि मीडिया चौथा स्तंभ है या दूसरा.