ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री एनोस एक्का के प्रॉपर्टी पर ईडी का छापा, काम कर रहे मजदूरों को हटाया - रांची में एनोस एक्का के प्रॉपर्टी पर ईडी का छापा

जेल में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का के रांची स्थित प्रॉपर्टी पर ईडी ने छापेमारी कर काम कर रहे मजदूरों को वहां से हटाया. ईडी की पूछताछ में मजदूरों ने बताया एक युवक ने यहां काम पर लगवाया है, तब ईडी ने उस युवक की पहचान एनोस एक्का के भतीजे के रूप में की जो मौके पर मौजूद नहीं था.

ED raids former property minister Enos Ekka
एनोस एक्का के प्रॉपर्टी पर ईडी का छापा,
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:35 PM IST

रांची: जेल में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. सिरमटोली स्थित एनोस एक्का की प्रॉपर्टी पर ईडी ने छापेमारी कर काम कर रहे मजदूरों को वहां से हटाया.

मामला चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली का है. ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि एनोस एक्का के भूखंड में ईडी की तरफ से जब्त की गई जमीन पर अवैध रूप से काम चल रहा है. जब ईडी की टीम वहां पहुंची तो देखा कि कुछ मजदूर एनोस एक्का के भूखंड पर घासों की कटाई कर रहे हैं. ईडी की पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि एक युवक ने यहां काम पर लगवाया है तब ईडी ने उस युवक की पहचान एनोस एक्का के भतीजे के रूप में की जो मौके पर मौजूद नहीं था. तब ईडी ने मजदूरों को वहां भगा कर काम करवाना बंद करवाया और उसके भतीजे की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोरोना कहर के बाद घर लौटा था वापस

बता दें कि इससे पहले भी रांची एयरपोर्ट में स्थित एनोस एक्का के आवास पर भी ईडी के द्वारा जब्ती पोस्टर लगाया गया था. वहां भी कुछ असामाजिक तत्वों ने उस जब्ती पोस्टर को फाड़कर हटा दिया था. इसी तरह मंगलवार को भी ईडी की जब्त की गई संपत्ति पर काम करवाने का प्रयास किया गया.

रांची: जेल में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. सिरमटोली स्थित एनोस एक्का की प्रॉपर्टी पर ईडी ने छापेमारी कर काम कर रहे मजदूरों को वहां से हटाया.

मामला चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली का है. ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि एनोस एक्का के भूखंड में ईडी की तरफ से जब्त की गई जमीन पर अवैध रूप से काम चल रहा है. जब ईडी की टीम वहां पहुंची तो देखा कि कुछ मजदूर एनोस एक्का के भूखंड पर घासों की कटाई कर रहे हैं. ईडी की पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि एक युवक ने यहां काम पर लगवाया है तब ईडी ने उस युवक की पहचान एनोस एक्का के भतीजे के रूप में की जो मौके पर मौजूद नहीं था. तब ईडी ने मजदूरों को वहां भगा कर काम करवाना बंद करवाया और उसके भतीजे की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोरोना कहर के बाद घर लौटा था वापस

बता दें कि इससे पहले भी रांची एयरपोर्ट में स्थित एनोस एक्का के आवास पर भी ईडी के द्वारा जब्ती पोस्टर लगाया गया था. वहां भी कुछ असामाजिक तत्वों ने उस जब्ती पोस्टर को फाड़कर हटा दिया था. इसी तरह मंगलवार को भी ईडी की जब्त की गई संपत्ति पर काम करवाने का प्रयास किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.