ETV Bharat / city

हाथ में झोला लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार, पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा

सीएम के प्रेस सलाहकार (Press Adviser ) अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू ईडी (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए हैं. एक अगस्त को ईडी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने पूछताछ के बाद सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू को छोड़ दिया.

अभिषेक श्रीवास्तव
Abhishek Srivastava in ranchi
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 9:47 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार (Press Adviser ) अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू आखिरकार रांची स्थित ईडी (Enforcement Directorate) दफ्तर पहुंच ही गए, पिंटू श्रीवास्तव को एक अगस्त को ही ईडी ने समन दे कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दो दिनों तक पिंटू ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. अभिषेक पिंटू से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद फिलहाल अभिषेक को घर जाने दिया गया है. गुरुवार को फिर से ईडी ने पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचना पड़ेगा.

, फिलहाल अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू से ईडी कार्यालय में पूछताछ (interrogation at ED office) शुरू कर दी गई है.

ईडी ने जारी किया था नोटिस: गौरतलब है कि ईडी की नोटिस के मुताबिक, एक अगस्त को ही अभिषेक को रांची के जोनल आफिस में उपस्थित होना था. राज्य में अवैध माइनिंग व टेंडर मैनेज कर अवैध कमायी से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव को नोटिस भेजने का फैसला लिया था. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अबतक राज्य में साहिबगंज के इलाके में ही 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमायी का मामला केवल खनन के जरिए होने की बात सामने आयी है. ईडी ने बताया था कि तत्कालीन खान सचिव के पास से जब्त 19.76 करोड़ में बड़ा हिस्सा कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स से जुड़ा था.

देखें वीडियो



पाकुड़िया में आवंटित हुई थी माइंस लीज: मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के नाम पर साहिबगंज के पाकुड़िया में भी माइनिंग लीज आवंटित हुई थी, हालांकि यह बताया जाता है कि यह लीज पूर्ववर्ती सरकार के दौरान आवंटित हुआ था.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार (Press Adviser ) अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू आखिरकार रांची स्थित ईडी (Enforcement Directorate) दफ्तर पहुंच ही गए, पिंटू श्रीवास्तव को एक अगस्त को ही ईडी ने समन दे कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दो दिनों तक पिंटू ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. अभिषेक पिंटू से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद फिलहाल अभिषेक को घर जाने दिया गया है. गुरुवार को फिर से ईडी ने पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचना पड़ेगा.

, फिलहाल अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू से ईडी कार्यालय में पूछताछ (interrogation at ED office) शुरू कर दी गई है.

ईडी ने जारी किया था नोटिस: गौरतलब है कि ईडी की नोटिस के मुताबिक, एक अगस्त को ही अभिषेक को रांची के जोनल आफिस में उपस्थित होना था. राज्य में अवैध माइनिंग व टेंडर मैनेज कर अवैध कमायी से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव को नोटिस भेजने का फैसला लिया था. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अबतक राज्य में साहिबगंज के इलाके में ही 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमायी का मामला केवल खनन के जरिए होने की बात सामने आयी है. ईडी ने बताया था कि तत्कालीन खान सचिव के पास से जब्त 19.76 करोड़ में बड़ा हिस्सा कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स से जुड़ा था.

देखें वीडियो



पाकुड़िया में आवंटित हुई थी माइंस लीज: मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के नाम पर साहिबगंज के पाकुड़िया में भी माइनिंग लीज आवंटित हुई थी, हालांकि यह बताया जाता है कि यह लीज पूर्ववर्ती सरकार के दौरान आवंटित हुआ था.

Last Updated : Aug 3, 2022, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.