ETV Bharat / city

उषा मार्टिन रिश्वत प्रकरण, सीबीआई के पूर्व एसपी समेत छह के खिलाफ ईडी ने दर्ज की FIR

उषा मार्टिन केस मैनेज करने से जुड़े प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउंड्रिंग की एफआईआर दर्ज किया है. ईडी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 2 अक्बटूर को एफआईआर दर्ज की थी.

ed
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:30 PM IST

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उषा मार्टिन केस मैनेज करने से जुड़े प्रकरण में मनी लाउंड्रिंग की एफआईआर दर्ज किया है. ईडी ने अपने एफआईआर में सीबीआई के दिल्ली एसीबी में दर्ज एफआईआर के आधार पर सीबीआई के पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा, रांची के अपर बाजार कार्ट सराय रोड में रहने वाले सीए विनय जालान, विनय जालान के बेटे पार्थ जालान, उषा मार्टिन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव झवर, कंपनी के ऑथोराइज्ड सिग्नेटरी राजकुमार कपूर व उषा मार्टिन कंपनी को आरोपी बनाया है.

ईडी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 2 अक्बटूर को एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई पूर्व से उषा मार्टिन व झारखंड सरकार के पूर्व उद्योग सचिव आईडी पासवान के खिलाफ खान आवंटन मामले में जांच कर रही है. 31 अगस्त 2020 को अपनी रिटायरमेंट के पहले सीबीआई एसपी एनएमपी सिन्हा इस केस के सुपरविजन से जुड़े थे. रिटायरमेंट के बाद इस केस को अपने प्रभाव से मैनेज करने की कोशिश उन्होंने की थी. केस मैनेज करने को लेकर विनय जालान के साथ उन्होंने दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में मैनेज भी की थी.

ये भी पढ़ें- खूंटी: एक ही परिवार के 3 लोगों का शव बरामद, डायन बिसाही के नाम पर हुई हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पार्थ जालान को भी पैसे के साथ दिल्ली भेजा गया था. सीबीआई ने घूस की 20 लाख रुपये की रकम के साथ तब एनएमपी सिन्हा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने उषा मार्टिन के एमपी, सिग्नेटरी व कंपनी को भी आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी.

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उषा मार्टिन केस मैनेज करने से जुड़े प्रकरण में मनी लाउंड्रिंग की एफआईआर दर्ज किया है. ईडी ने अपने एफआईआर में सीबीआई के दिल्ली एसीबी में दर्ज एफआईआर के आधार पर सीबीआई के पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा, रांची के अपर बाजार कार्ट सराय रोड में रहने वाले सीए विनय जालान, विनय जालान के बेटे पार्थ जालान, उषा मार्टिन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव झवर, कंपनी के ऑथोराइज्ड सिग्नेटरी राजकुमार कपूर व उषा मार्टिन कंपनी को आरोपी बनाया है.

ईडी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में 2 अक्बटूर को एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई पूर्व से उषा मार्टिन व झारखंड सरकार के पूर्व उद्योग सचिव आईडी पासवान के खिलाफ खान आवंटन मामले में जांच कर रही है. 31 अगस्त 2020 को अपनी रिटायरमेंट के पहले सीबीआई एसपी एनएमपी सिन्हा इस केस के सुपरविजन से जुड़े थे. रिटायरमेंट के बाद इस केस को अपने प्रभाव से मैनेज करने की कोशिश उन्होंने की थी. केस मैनेज करने को लेकर विनय जालान के साथ उन्होंने दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में मैनेज भी की थी.

ये भी पढ़ें- खूंटी: एक ही परिवार के 3 लोगों का शव बरामद, डायन बिसाही के नाम पर हुई हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पार्थ जालान को भी पैसे के साथ दिल्ली भेजा गया था. सीबीआई ने घूस की 20 लाख रुपये की रकम के साथ तब एनएमपी सिन्हा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने उषा मार्टिन के एमपी, सिग्नेटरी व कंपनी को भी आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.