नई दिल्ली: द्वारका साइबर सेल की पुलिस टीम ने द्वारका नॉर्थ पुलिस टीम के साथ मिलकर ऑनलाइन चीटिंग करने के मामले में एक और सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने झारखंड के जामताड़ा इलाके में रेड करके एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान उदय के रूप में हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी झारखंड के साहिबगंज का रहने वाला है.
पुलिस टीम ने इस आरोपी के पास से आधा दर्जन पासबुक, 5 डेबिट कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी के बाकी साथियों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है और लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:-17 बिंदुओं की बजट पूर्व डिमांड दरकिनार, झारखंड की अनदेखी:JPCC
पकड़ा गया आरोपी उदय ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गैंग के साथ शामिल था. चीटिंग का पैसा इसके अकाउंट में आ गया था, जो करीब डेढ़ लाख रुपये था. इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.
संतोष कुमार मीणा, डीसीपी, द्वारका