रांची: जिला परिवहन पदधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश की ओर से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बैठक की गई. इस दौरान सभी ऑटो चालकों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. जिला परिवहन पदधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ये नियम बेहद जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें- धनबाद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने थाना में मामला कराया दर्ज
ऑटो चालकों को करना होगा इन नियमों का पालन
बैठक में डीटीओ ने सभी ऑटो चलाने वालों को परिवहन विभाग से निर्गत कोविड-19 के दिश-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा के साथ निर्देश दिये गये :
- सभी ऑटो चालक अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे और यात्रियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे.
- यात्रियों के ऑटो में हर बार बैठने से पहले सीटों को सेनेटाइज करेंगे.
- सभी ऑटो चालकों को कोविड वैक्सीन लेने का निर्देश दिया गया.
- सभी टेम्पों चालक अपने साथ हेंड सेनेटाइजर रखेंगे.
- बिना मास्क के यात्रियों को बैठने से मना करेंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
जिला परिवहन पदधिकारी ने कहा कि इन नियमों के पालन से वे खुद के साथ यात्रियों की कोविड-19 से बचाव कर सकेंगे.