रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का साइड इफेक्ट शैक्षणिक संस्थानों पर साफ दिखाई दे रहा है. अब ऑनलाइन क्लासेस की बात हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या रांची के लोगों ने किया हेमंत सरकार की गाइडलाइन का पालन, देखें ये REALITY CHECK
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया गया था आमंत्रित
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस 11 अप्रैल को मनाया जाना था. कोविड-19 की वजह से 2020 में भी स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया गया था और इस वर्ष भव्य आयोजन होने वाला था. इस स्थापना दिवस समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया जा चुका था. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आयोजन नहीं हो पाएगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी जानकारी दे दी गई है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस आयोजन को स्थगित किया गया है.
दीक्षांत समारोह भी होगा ऑनलाइन
लगातार ये दूसरा वर्ष है जब विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया जाएगा. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सामान्य तरीके से सिर्फ माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. जानकारी ये भी मिल रही है कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भी इस बार ऑनलाइन तरीके से मनाया जाएगा. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया था कि एक भव्य समारोह का आयोजन कर दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किया जाएगा और उस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति को आमंत्रण भेजे जाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी.
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नियमों का उल्लंघन
राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नियमों का उल्लंघन किया गया है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेस आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को बुलाया गया. मामले को लेकर जब विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.